ललित कला अकादेमी छात्रवृत्ति 2021-22
ललित कला अकादेमी 21 से 35 वर्ष के युवा और उभरते कलाकारों को दृश्यकलाओं मूर्तिशिल्प, पेन्टिंग, सीरेमिक, ग्राफिक, कला इतिहास, कला आलोचना, कला प्रबंधन, कला संयोजन और प्रलेखन आदि के क्षेत्र में बारह माह की अवधि के लिए 20,000 / रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।
चयनित शोधाथियों को ललित कला अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्रों में कार्य करना होगा।
आवेदन प्रपत्र अकादेमी की वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
अथवा प्रातः 11.00 से सायं 5.00 बजे तक ललित कला अकादेमी, रवीन्द्र भवन, 35 फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली- 110001 से प्राप्त किए जा सकते है।
प्रपत्र अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्रों लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, भुवनेश्वर, गढ़ी, शिमला, अहमदाबाद और अगरतला में भी उपलब्ध हैं।
अनुलग्नकों सहित आवेदन प्रपत्र सचिव (प्रभारी) ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली के पास विज्ञापन जारी होने की तिथी से 30 दिन के भीतर पहुँच जाने चाहिए।
दूरभाष 011-23009225 / 219.
नोट- ललित कला अकादमी ने यह विज्ञापन 1 अगस्त 2021को जारी किया है। यानी आप 25 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर दें।
सूचना देखे -
डाऊनलोड फॉर्म👇
एक टिप्पणी भेजें