वाश कलाकार प्रो. राजेंद्र प्रसाद आज 30 जून 2021 को सेवानिवृत्त हो गए। वह डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ से ललित कला विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इन्होंने फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होने लिखा-
" Today l am retired from the post of Associate professor department of fine arts from Dr Shakuntla misra national rehabilitation university Lucknow , thanks to Dr Awadhesh pd misra to make the day very memorable and thanks to all friends professor of the university for their heatiyest support .
आज मैं डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ से ललित कला विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हो गया हूं, इस दिन को बहुत यादगार बनाने के लिए डॉ अवधेश पीडी मिश्रा को धन्यवाद और विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर दोस्तों को समर्थन के लिए धन्यवाद।
![]() |
प्रो.राजेंद्र प्रसाद(दायें)और साथ मे हैं साथी कलाकार अवधेश मिश्र ( बाएं) |
जीवनी-
जन्म - 1958
शिक्षा- मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (कला व शिल्प महाविद्यालय लखनऊ) ( टेक्सटाइल प्रिंट मेकिंग व डिजाइनिंग में विशेषज्ञता)
कार्य- वाटर कलर पेंटिंग (वाश टेक्निक)
श्री राजेन्द्र प्रसाद पूर्व में कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
आपको बता दे वॉश पेंटिंग भारत में कोलकाता के अवनींद्रनाथ टैगोर ने शुरू किया था।
यह भी पढ़े- अवनींद्र नाथ टैगोर की कला
एक टिप्पणी भेजें