वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस की स्मृति में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता: Lalit Kala Akademi

  • हाईलाइट
  • इस प्रतियोगिता में स्नातक , परास्नातक , शोधार्थी एवं स्वतंत्र कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं।
  • पेंटिंग भेजने की अंतिम तिथि- 20 जून , 2021 को सायं 5:00 बजे तक

राज्य ललित कला अकादमी , उत्तर प्रदेश ( संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश ) 



वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस ( 18 जून , 1858 ) की स्मृति में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता 

विषय - रानी लक्ष्मीबाई जी की अमर स्मृतियां 

प्रतियोगिता अवधि -  दिनांक 18 से 20 जून , 2021 सायं 5:00 बजे तक 

विशेष :  प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई से सम्बन्धित विशिष्ट प्रसंगों का ही चित्रण करना होगा। व्यक्तिचित्र     ( पोट्रेट ) मान्य नहीं होंगे । 

मार्गदर्शक नियम :-

अकादमी द्वारा दिनांक 18 जून , 2021 को “ विरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी " के बलिदान दिवस ( 18 जून 1858 ) की स्मृति में रानी लक्ष्मीबाई जी की अमर स्मृतियों पर आधारित प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

1-  इस प्रतियोगिता में स्नातक , परास्नातक , शोधार्थी एवं स्वतंत्र कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। 

2- इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा दिनांक 18 जून , 2021 की अपराहन 12:30 से दिनांक 20 जून , 2021 तक सायं 5:00 बजे तक की होम स्टूडियो में चित्र का सृजन किया जा सकता है । एक कलाकार की केवल एक ही प्रविष्टि मान्य होगी । 

3- प्रतिभागी द्वारा चित्रांकन ए -3 साइज कागज अथवा 1.5x2 फिट कैनवास पर किया जा सकता है । 

4- प्रतियोगिता के लिए चित्र सृजन करते हुए 01 फोटो , पूर्ण सृजित चित्र का फोटो एवं अकादमी द्वारा निर्धारित फार्म भरकर एक साथ अटैचमेन्ट करते हुए जे.पी.जी. फार्मेट में अकादमी की ईमेल : lalitkalaup@gmail.com पर विषय- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस प्रतियोगिता अंकित करते हुए दिनांक 20 जून , 2021 को सायं 5:00 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं । अलग - अलग व निर्धारित समय के उपरान्त ई - मेल की गयी प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा । 

5- प्रतियोगिता में सृजित कृतियों में से उत्कृष्ट कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है , जिसे अकादमी की वेबसाईट- fineartakademiup.nic.in के होम पेज पर Online Exhibition पर क्लिक कर देखा जा सकेगा । प्राप्त प्रविष्टियों में से 10 उत्कृष्ट कृतियों को रू  5,000 / - प्रति पुरस्कार हेतु चयनित किया जाएगा । 

6- पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को उचित अवसर पर पुरस्कृत / पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ।  

7-पुरस्कार हेतु चयनित कृति को प्रतिभागी द्वारा अकादमी को उपलब्ध कराना होगा , जो कि अकादमी की सम्पत्ति होगी । 

8- प्रदर्शनी हेतु चयनित प्रविष्टियों के कलाकारों को ही ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना अनिवार्य है . 

9- प्रतिभागिता से सम्बन्धित समस्त जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप लिंक : https://chat.whatsapp.com/DOGEvWLyRSTJFB8sVgsUJn पर दी जाएगी । 

10- प्रतियोगिता का शुभारंम्भ दिनांक 18 जून . 2021 को अपराह्न 12:30 बजे Google Meet Link - https : //meet.google.com/ehx-vxtu-nsv पर किया जाएगा , इस लिंक पर सभी प्रतिभागियों का सम्मिलित होना अनिवार्य है ।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए स्कैन करें

11- प्रतियोगिता का फॉर्म अकादमी के वेबसाइट से डाऊनलोड किया जा सकता हैं।या फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए हमारे टेलीग्राम पर आए। नीचे सोशल साइट का लिंक दिया हैं।

Post a Comment

और नया पुराने