चित्रकारों व मूर्तिकारों के लिए ऑनलाइन कला शिविर का आयोजन:राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र.

 

राज्य ललित कला अकादमी, उ. प्र. लखनऊ 
( संस्कृति विभाग, उ.प्र.) 

       चित्रकारों एवं मूर्तिकारों के लिए सूचना 

राज्य ललित कला अकादमी , उ. प्र. द्वारा " स्वतंत्रता की कहानी के रंग ललित कला के संग " विषयक चित्रकला / मूर्तिकला का ऑनलाइन कला शिविर दिनांक 21 से 27 जून , 2021 तक आयोजित किया जाना है । 

उक्त कला शिविर में 100 कलाकारों की प्रतिभागिता प्रस्तावित है । 

यह शिविर विशेषतया कोविड -19 के संक्रमण के कारण जीविकोपार्जन के साधन पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव से प्रभावित स्वयं श्रमसाध्य कलाकारों , जिनके पास किसी प्रकार का शासकीय / अशासकीय रोजगार नहीं है एवं जो आर्थिक रूप से विपन्नता की स्थिति में हैं , को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है । 



अतः उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ऐसे कलाकारों से उक्त शिविर में प्रतिभागिता हेतु आवेदन प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर आमंत्रित किए जाते हैं । 

आवेदन पत्र एवं नियमावली अकादमी की वेबसाइट- www.fineartakademiup.nic.in अथवा कार्यालय अवधि में अकादमी से प्राप्त किए जा सकते हैं । आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 17 जून , 2021 ( सायं 5:00 बजे ) तक है । 

आवेदन मात्र ऑनलाइन माध्यम से अकादमी के ईमेल- lalitkalaup@gmail.com से ही स्वीकार्य होंगे ।

नियमावली:-

1. ऑनलाइन चित्रकार / मूर्तिकार शिविर की अवधि दिनांक 21 से 27 जून , 2021 तक होगी । 

2. इस ऑनलाइन शिविर में प्रतिभाग करने हेतु स्वयं श्रमसाध्य कलाकार जो वर्तमान में किसी प्रकार के शासकीय / अशासकीय रोजगार में नहीं है , वही कलाकार आवेदन कर सकते हैं । 

3. शिविर में प्रतिभागिता हेतु उत्तर प्रदेश में जन्में एवं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी कलाकार ही अर्ह होंगे । 

4. शिविर के प्रत्येक कलाकार को " स्वतंत्रता की कहानी के रंग ललित कला के संग ' शीर्षक पर आधारित एक कलाकृति का सृजन करना होगा . जिसके अन्तर्गत स्वतंत्रता अन्दोलन के विशिष्ट प्रसंगों का चित्रण एवं म्यूरल रचना करनी होगी । व्यक्ति चित्र ( पोट्रेट ) मान्य नहीं होंगे । 

5. कृति सृजन हेतु कैनवास 2 x 3 फीट साइज होना अनिवार्य है । मूर्ति सृजन में माध्यम फाइबर / टेराकोटा / काष्ठ होगा , जिसका न्यूनतम साइज 1.5x2 फीट होना अनिवार्य है । 

6. प्रतिभागी से निर्धारित शिविर की तिथि के पश्चात अकादमी को कलाकृति प्राप्त होने पर सम्बन्धित कलाकार को सामग्री पर व्यय की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति एवं कलाकृति की उत्कृष्टता के आधार पर उचित मानदेय प्रदान किया जाएगा । 

7. सृजित कलाकृति के पृष्ठभाग पर सृजनकर्ता कलाकार का नाम , कलाकृति का शीर्षक , माध्यम एवं कलाकृति का संक्षिप्त परिचय अंकित होना अनिवार्य होगा । कलाकृति स्तरीय न होने पर मानदेय में कटौती की जा सकती है । 

8. शिविर के दौरान कलाकार को कलाकृति सृजन करते हुए अपनी प्रत्येक दिवस की प्रगति फोटो / संक्षिप्त वीडियो अकादमी की ईमेल : lalitkalaup@gmail.com अथया उक्त कला शिवर हेतु अकादमी द्वारा सृजित Whatsapp ग्रुप पर भेजना अनिवार्य होगा । 

9. किसी भी नियम की अवहेलना पर शिविर में सृजित कलाकृति अस्वीकार की जा सकती है । 

10. शिविर के पश्चात कलाकृतियों के मूलरूप में अकादमी को प्राप्त होने पर इसकी एक ऑनलाइन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा । 

11. शिविर में निर्मित कृतियां अकादमी की सम्पत्ति होंगी ।

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करें- 9451904027

फॉर्म डाऊनलोड करें-👉 क्लिक

आप हमें सोशल साइट्स पर फॉलो कर सकते हैं , लिंक नीचे दिया गया हैं।

Post a Comment

और नया पुराने