सराहनीय:कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए कलाकार सुबोध गुप्ता और भारती खेर ने शुरू की पेंटिंग्स की बिक्री

 


कोविड-19 के इस महामारी में हर कोई अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद कर रहा हैं। कोविड पीड़ितों के मदद के लिए कई संगठन लगातार इसमें लगे हुए है। 

ऐसे में कला जगत के दो प्रसिद्ध कलाकार सुबोध गुप्ता और उनकी पत्नी भारती खेर अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कोष जुटा रहे हैं।

यह भी पढे 👉 क्या आपने महान चित्रकार लियोनार्डो द विंची पर बनी वेब सीरीज़ देखी हैं? 

कलाकार सुबोध गुप्ता और भारती खेर कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स की बिक्री कर रहे हैं। यह बिक्री आज से 1 जून 2021 से शुरू हो रही हैं।

सुबोध गुप्ता और भारती खेर द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की बिक्री अपनी वेबसाइट के माध्यम से 1 जून से 3 जून तक कि जाएगी।

इन्होंने इन कलाकृतियों की बिक्री के जरिये एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा हैं। 

बिक्री से प्राप्त धनराशि हेमकुंट फाउंडेशन और गूंज जैसे गैर- लाभकारी संगठनों को जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने