प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा का रविवार 9 मई 2021 को कोरोना से ओडिसा के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 साल के थे।
रेत कलाकार और ओडिशा ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष सुदर्शन पटनायक जी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-
मुझे गहरा दुख हुआ कि विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्म विभूषण श्री रघुनाथ मोहपात्र का निधन हो गया। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है। ओडिशा की पारंपरिक कला के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।
It deeply saddens me that World Renowned Sculptor Padma Bibhushan Shri #RaghunathMohapatra passed away. My deepest condolence with his family. His contribution towards the development of Odisha's traditional art will be always remembered. It is a great loss for us. #OmmShanti 🙏 pic.twitter.com/bbf6ZonPNk
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) May 9, 2021
मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा का कला जीवन:
इनका जन्म 24 मार्च 1943 को ओडिसा के पुरी जिले में हुआ था।
रघुनाथ मोहपात्रा भारत में ओडिसा राज्य के एक प्रसिद्ध वास्तुकार और मूर्तिकार थे।
इन्हें अगस्त 2020 में ओडिशा ललित कला अकादमी का कला और मूर्तिकला के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार, 'धर्मपद पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था।
इन्हें 1976 में पद्म श्री 2001 में पद्म भूषण , 2006 में शिल्प गुरु पुरस्कार, 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ।
यह ओडिसा ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और साथ ही राज्यसभा सांसद के तौर पर मनोनीत होकर राज्यसभा के सदस्य भी थे।
एक टिप्पणी भेजें