ब्राजील में ईशा मसीह की एक प्रतिमा का निर्माण हो रहा है, जो दुनिया में तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।
यह नई प्रतिमा 43 मीटर (140 फीट) ऊंची होगी ।
यह यीशु की दुनिया में तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी.
'CHRIST THE PROTECTOR STATUE'
— Inquirer (@inquirerdotnet) April 12, 2021
LOOK: View of a Christ statue being built in Encantado, Rio Grande do Sul state in Brazil, on April 9. | 📷SILVIO AVILA / AFP pic.twitter.com/xBJ8UTPeL8
यीशु की यह नई प्रतिमा प्रसिद्ध रियो दे जनेरो की प्रतिमा से भी ऊंची होगी.
प्रसिद्ध रियो द जनेरियो की 90 साल पुरानी मूर्ति लगभग 125 फीट ऊंची है।
इसे मूर्तिकार जेनेसियो गोम्स मौरा (सेरा) और उनके बेटे, मार्कस मौरा द्वारा डिजाइन किया गया हैं।
●कला से जुड़ी खबरों के लिए जॉइन करें 👉👉 टेलीग्राम
एक टिप्पणी भेजें