विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल, 2021) के अवसर पर पुरातत्व निदेशालय, लखनऊ द्वारा कोविड - 19 के दृष्टिगत भारत के धरोहर स्थल विषय पर एक ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्नातक स्तर तक के कलाकार भाग ले सकते हैं।
विषय- भारत के धरोहर स्थल/स्मारक
प्रविष्ट भेजने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल 2021, सांय 5 बजे तक।
पेंटिंग साइज- A3
नोट-
जूनियर वर्ग में ( कक्षा 6 से 10 तक) और सीनियर वर्ग में (कक्षा 11 से स्नातक तक) के कलाकार भाग ले सकते हैं।
प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः 2000₹, 1500₹, 1000₹ नकद पुरस्कार के साथ साथ 500₹-500₹ के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
चित्रकला ए-3 साइज में निम्नलिखित ईमेल पते पर भेजा जा सकता हैं.।
Email-👇
महत्वपूर्ण सूचना-
कृपया प्रविष्टि ई-मेल पर भेजते समय ध्यान रखे की जिस वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं, उस वर्ग का नाम अपना पता, पिता का नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर, व शहर का नाम अनिवार्य रूप से उल्लिखित करें।
दिए गए विषय पर हाथ से बनी हुई चित्रकला होनी चाहिए।
चित्रकला बनाते हुए अपनी एक फोटोग्राफ अपने चित्रकला के साथ ई-मेल अवश्य करें। अन्यथा प्रविष्टि पर विचार नही किया जाएगा।
प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय निदेशक का होगा।
इस प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
कार्यक्रम संयोजक-
डॉ राजीव कुमार त्रिवेदी, बलिहारी सेठ
सम्पर्क सूत्र- 7525999623, 9648128227
निवेदक- डॉ आंनद कुमार सिंह (निदेशक)
●चित्रकला से जुड़ी सभी खबरें अब 👉 टेलीग्राम पर भी
एक टिप्पणी भेजें