यूपी टीजीटी पीजीटी Recruitment 2020-21 संशोधित विज्ञापन जारी: योग्यता, चयन प्रक्रिया ऐसे करे आवेदन



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने यूपी टीजीटी पीजीटी 2020-21 का संशोधित विज्ञापन कल शाम (15 मार्च 2021) को जारी कर दिया ।



जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर दिया हैं उनको भी आवेदन करना होगा। लेकिन शुल्क नही देना होगा।

इस बार टीजीटी में साक्षात्कार को हटा दिया गया हैं। पीजीटी में साक्षात्कार होते रहेंगे।

एम एड, पीएचडी के वेटेज पूर्व की भांति मिलते रहेंगे।

चयन बोर्ड ने टीजीटी- पीजीटी की अहर्ता में किसी प्रकार का संशोधन नही किया हैं।

◆कब से शुरू होंगे आवेदन: टीजीटी और पीजीटी

●ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि- 16 मार्च 2021  

●ऑनलाइन शुल्क जमा करने की प्रारंभ तिथि-

16 मार्च 2021

●ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि-

11 अप्रैल 2021

●ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-

13 अप्रैल 2021

●ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि- 

15 अप्रैल 2021 हैं। 

देखे इमेज-👇



◆आवेदन शुल्क: टीजीटी के लिए-

अनारक्षित ( सामान्य)- 750₹

EWS- 450₹

अन्य पिछड़ा वर्ग- 750₹

अनुसूचित जाति- 450₹

अनुसूचित जनजाति- 250₹

देखे इमेज👇-

पीजीटी के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है- 

देखे इमेज👇-

कैसे करे आवेदन:

आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक की  वेबसाइट www.upsessb.org  पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

ऑनलाइन आवेदन 3 चरणों मे होगा 

1- कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन

2- फीस का भुगतान

3-फॉर्म सबमिशन

ऑनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के बाद संसोधन नही किया जा सकेगा। इसलिए फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर सावधानी पूर्वक भरें ।

बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक  इन नंबरों पर सम्पर्क कर  सहायता ले सकते हैं।👇

0532-2466851 , 8299325775

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक  (टीजीटी )कला पद के लिये योग्यता:

चयन बोर्ड ने टीजीटी- पीजीटी की अहर्ता में किसी प्रकार का संशोधन नही किया हैं। हालांकि फाइन आर्ट्स के छात्रों द्वारा अहर्ता के बदलाव के लिए जगह जगह आंदोलन किया गया। लेकिन नतीजा सिफर रहा।

टीजीटी कला की योग्यता देखे👇

प्रवक्ता (पीजीटी) कला पद के लिए योग्यता:

पिछले विज्ञापन 2016 में पीजीटी कला के पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन मांगा गया था तो इस बार प्रावधिक कला के साथ बी ए (पेंटिग) मांगा गया हैं। 

पीजीटी कला की योग्यता देखे👇



चयन :

-इस बार टीजीटी कला पद का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। टीजीटी में इंटरव्यू को समाप्त कर दिया गया हैं।

- तो वही पीजीटी में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। 

लिखित परीक्षा टीजीटी-

 टीजीटी भर्ती के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की 500 अंको की एक लिखित परीक्षा होगी। इसमें कुल 125 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा।

टीजीटी के लिए भर्ती प्रक्रिया इस प्रकार होगी। देखें👇  



लिखित परीक्षा पीजीटी-

पीजीटी भर्ती के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की 425 अंको की एक लिखित परीक्षा होगी। इसमें कुल 125 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3.4 अंकों का होगा।


पीजीटी के लिए भर्ती प्रक्रिया इस प्रकार होगी। देखें👇 



परीक्षा केंद्र:

सभी मंडल मुख्यालयों पर ही केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। अभ्यर्थी को कोई भी परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता हैं। परीक्षा केंद्र, समय सारणी और अनुक्रमांक आदि की सूचना यथा समय दी जाएगी। 

कुल पोस्ट बालक/बालिका :टीजीटी-👇


कुल पोस्ट बालक/बालिका :पीजीटी-👇

डाऊनलोड यूपी टीजीटी नोटिफिकेशन PDF 👇

👉टीजीटी पीडीएफ

डाऊनलोड यूपी पीजीटी नोटिफिकेशन PDF 👇

👉पीजीटी पीडीएफ

कला से संबंधित सभी खबरें अब टेलीग्राम पर भी । जॉइन करे

👉टेलीग्राम


Post a Comment

और नया पुराने