आजादी के 75 वीं सालगिरह पर पूरे देश मे अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) की गैलरी में महात्मा गांधी दांडी यात्रा पर एक प्रदर्शनी लगाई गई हैं।
इस प्रदर्शनी में मूर्तियों और तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है।
इस प्रदर्शनी में कुलविंत रॉय संग्रह से रामकिंकर बैज , राम वी सुतार , लतिका कट्ट, फ्रेडा ब्रिलिएंटैंड की मूर्तियां शामिल हैं।
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक अद्वैत गड़नायक ने कहा-" नमक सत्याग्रह ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी। आजादी के अमृत महोत्सव को खोलने का इससे अच्छा मौका नही हो सकता हैं।
फिलहाल आपको बता दे कि यह प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ हेतु 12 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी।
कला जगत की सभी खबरें- 👇
Join- टेलीग्राम , फेसबुक , इंस्टाग्राम, ट्विटर , यूट्यूब
एक टिप्पणी भेजें