स्टील और लोहे से आकृतियां बनाने वाले ख्यातिप्राप्त कलाकार वाजिद खान

 


वाजिद खान, (जन्म 10 मार्च 1981 मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले) एक ख्यातिप्राप्त भारतीय कलाकार, चित्रकार, मूर्तिकार, आविष्कारक और पेटेंट धारक हैं।

वाजिद खान स्टील और लोहे से आकृतियां बनाते हैं। 

ऑटोमोबाइल पार्ट्स से बनाया गया घोड़ा और जॉकी
pc@wikipidea

उन्होंने नाखूनों के साथ कैनवास को तराशने में विशेषज्ञता हासिल की है। इस उत्कृष्ट नेल आर्ट के लिए खान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया हैं।

वाजिद खान भारत के पहले ऐसे कलाकार जिन्हे आयरन नेल आर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट आर्ट हेतु पेटेंट प्राप्त हैं।

वाजिद ख़ान ने नेल आर्ट को पूरी दुनिया में पहुँचाया हैं। इन्होंने भारत के मशहूर हस्तियों, जैसे- सलमान ख़ान, महात्मा गाँधी, पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जैसी बड़ी हस्तियों के पोर्ट्रेट बनाये हैं।

लोहे के कील से बनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र
pc@wikipedia
 

2022 में कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में इनकी 10 हजार स्क्वायर फिट की मूर्तिशिल्प भी देखने को मिलेगी। जो कतर के मुख्य स्टेडियम के बाहर लगेगी।

Post a Comment

और नया पुराने