वैसे तो कलात्मकता का कोई अंतिम छोर नहीं होता, लेकिन जब कोई भी कलाकृति अपनी पूर्णता में पहुंचती है, तो उसकी खूबसूरती कई कहानियां कहती नजर आती है। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा ललित कला अकादमी में । जहाँ महिला कलाकारों को समर्पित #AllWomensCamp कई खूबसूरत कहानियां कहते नजर आ रहे हैं।
इस राष्ट्रीय कला शिविर में तैयार की गईं कलाकृतियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महिला कलाकारों की 250 से अधिक कलाकृतियों के साथ 8 मार्च को रबिन्द्र भवन गैलेरी में प्रदर्शित किया गया।
बता दे कि संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 8 मार्च 2021 को ललित कला अकादमी द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित महिलाओं की कला प्रदर्शनी 'अक्षय पात्रा' का उद्घाटन किया ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया था ।
इस मौके पर राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ उत्तम पाचारणे जी ने अपने विचार रखते हुए कहा "ललित कला अकादेमी द्वारा गढ़ी क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय कला शिविर के दौरान महिलाओं ने अलग-अलग माध्यम से कला को जो रूप दिया, वह अद्भुद और हम सभी के लिए आनंदपूर्ण है। कला के क्षेत्र में जिस प्रकार महिलाएं आगे आ रही हैं, यह संस्कृति की बड़ी सेवा है। यह एक बड़ा राष्ट्र धन है।"
यह प्रदर्शनी 20 मार्च 2021 तक जारी रहेगी।
देखे झलकियां:
फोटो साभार- ललित कला अकादमी
एक टिप्पणी भेजें