जर्नी ऑफ ह्यूमानिटी ( Journey of Humanity) नामक एक पेंटिंग दुबई के एक नीलामी में करीब 62 मिलियन डॉलर( 450 करोड़ ₹) में नीलाम हुई।
कैनवास पर बनी यह पेंटिंग 17,176 स्क्वायर फिट बड़ी हैं, जो लगभग 4 बास्केटबॉल कोर्ट के बराबर हैं।
ब्रिटिश कंटेम्पररी आर्टिस्ट सचा जाफरी ( sacha jafri) ने इस पेंटिंग को बनाया हैं।
इस पेंटिंग को 70 लाट्स (खंड) में विभाजित किया गया था।
इस पेंटिंग को बनाने के लिए 1000 पेंट ब्रश और 6000 लीटर पेंट इस्तेमाल किया गया।
किसने खरीदा इस पेंटिंग को:
दुबई में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिक एंड्रे अबडैने (andre abdoune) ने सभी 70 लॉट्स खरीद लिए।
23 मार्च 2021 को दुबई के अटलांटिस, द पाम होटल में आयोजित यह नीलामी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा इसे "सबसे बड़े कैनवास पेंटिंग" के रूप में पुष्टि की गई।
बता दे कि किसी जीवित कलाकार द्वारा बेची गई यह पेंटिंग सबसे महंगे कलाकृतियों में से एक हैं।
सचा जाफरी ने बताया कि- चैरिटी के लिए बनाई गई इस पेंटिंग से करीब लगभग 30 मिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा था। जो दुनिया के गरीब बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और उनके शिक्षा, के मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
●कला से जुड़ी सभी खबरें अब टेलीग्राम पर भी । जॉइन करें- 👉🏼👉 टेलीग्राम
एक टिप्पणी भेजें