प्रेषक,
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , उ 0 प्र 0 , लखनऊ ।
सेवा में,
प्राचार्य,
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।
विषय- फोटोग्राफी प्रतियोगिता (Photography) के संबंध में
छायांकन ( Photography ) एक कला है तथा ज्ञान एवं भाव को प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है । शिक्षण के क्षेत्र में छायांकन ( Photography ) की भूमिका महत्वपूर्ण है । फोटो बच्चों में विभिन्न अवधारणाओं / पाठों , विचारों एवं भावों की समझ विकसित करने में सहायक होती है । प्रारम्भिक स्तर की कक्षाओं में फोटो पर चर्चा करके अवधारणाओं को अत्यन्त प्रभावशाली ढंग से स्पष्ट किया जा सकता है तथा अपेक्षित अधिगम स्तर को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है । छायांकन मनुष्य की संवेदनात्मक , भावनात्मक एवं सृजनात्मक पक्ष को उजागर करता है ।
उक्त परिप्रेक्ष्य में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , उत्तर प्रदेश , लखनऊ द्वारा इस वर्ष से " राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता -2020 " आयोजित की जा रही है । यह प्रतियोगिता प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिये है । प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर 01 प्राथमिक तथा 01 उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक का चयन किया जाना है । राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2020 हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रविष्टिया दिनाक 05.12.2020 तक प्राप्त की जाएगी । जनपद द्वारा चयनित फोटो को परिषद मुख्यालय को गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से ई मेल- scertup2020.rlechindi@gmail.com पर उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 15.12.2020 है । प्रतियोगिता हेतु दिशा - निर्देश संलग्न है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार - प्रसार खण्ड शिक्षा अधिकारी , ए 0 आर ० पी ० तथा अन्य विभिन्न ' माध्यम / सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए , जिससे अधिक से अधिक शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके । प्रत्येक जनपद से प्रविष्टियाँ प्राप्त होना अनिवार्य है ।
भवदीय ,
( डॉ ० सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ) निदेशक
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , उ 0 प्र 0 , लखनऊ ।
सूचना- इस इमेज पर टच करे👇
शिक्षक इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय में सम्पर्क करें।
एक टिप्पणी भेजें