उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में सहायक अध्यापक एल.टी. के कुल रिक्त 1431 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04-12-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
●विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 13-10-2020
●ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि- 19-10-2020
●ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 04-12-2020
●परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 06-12-2020
●लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- माह अप्रैल 2020
आवेदन शुल्क-
●जनरल/ओबीसी- 300₹
●एस.सी. - 150₹
●एस.टी.- 150₹
कला अभ्यर्थियों के लिए योग्यता-
1- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से ड्राइंग एवं पेंटिंग / फाइन आर्ट ( पेंटिंग ) / visual art ( पेंटिंग ) विषय में स्नातक की उपाधि ।
2-किसी राजकीय या सरकार से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान / महाविद्यालय से बी.एड.की उपाधि।
अथवा
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से कला विषय में बी.ए. एड. की न्यूनतम चार वर्षीय उपाधि।
इमेज पर क्लिक करें👇
6399990138, 6399990139, 6399990140, 6399990141
● नीचे दिए गए पीडीएफ फ़ाइल को डाऊनलोड करें । इसमें कला के रिक्त पदों की संख्या, योग्यता, और आवेदन से संबंधित सारी जानकारी दी हुई हैं। 👇
●उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट👇
एक टिप्पणी भेजें