UKSSSC 2020:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कला सहायक अध्यापक LT ART की नई भर्ती


 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में सहायक अध्यापक एल.टी. के कुल रिक्त 1431 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04-12-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 13-10-2020

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि- 19-10-2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 04-12-2020

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 06-12-2020

लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- माह अप्रैल 2020

आवेदन शुल्क-

●जनरल/ओबीसी- 300₹

●एस.सी. - 150₹

●एस.टी.- 150₹

कला अभ्यर्थियों के लिए योग्यता-

1- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से ड्राइंग एवं पेंटिंग / फाइन आर्ट ( पेंटिंग ) / visual art ( पेंटिंग ) विषय में स्नातक की उपाधि । 

2-किसी राजकीय या सरकार से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान / महाविद्यालय से बी.एड.की उपाधि।

अथवा 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से कला विषय में बी.ए. एड. की न्यूनतम चार वर्षीय उपाधि।

                         इमेज पर क्लिक करें👇


●आवेदन भरने में सहायता के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।👇

6399990138, 6399990139, 6399990140, 6399990141

नीचे दिए गए पीडीएफ फ़ाइल को डाऊनलोड करें । इसमें कला के रिक्त पदों की संख्या, योग्यता, और आवेदन से संबंधित सारी जानकारी दी हुई हैं। 👇

LT PDF

●उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट👇

https://sssc.uk.gov.in/

Post a Comment

और नया पुराने