अनटाइटल्ड ' का क्या अर्थ है ? What is Untitled Art:
आपने अक्सर देखा होगा कुछ पेंटिंग्स के शीर्षक "Untitled" होते हैं। यानी उस पेंटिंग या कलाकृति का कोई शीर्षक या नाम नही होता। अब सवाल ये हैं कि कलाकार अपनी पेंटिंग का शीर्षक या कोई नाम क्यूं नही रखता। उसे शीर्षकहीन क्यूं छोड़ देता हैं? आइये इसको संक्षेप में समझते हैं।
कलाकार का निजी क्षेत्र:
जैसा कि आपको पता है कोई भी कलाकृति का शीर्षक विषयवस्तु का बोध कराने में सहायक बनता है लेकिन आज आधुनिक कला व्यक्तिगत होने के कारण शीर्षक कलाकार की रूचि पर निर्भर हो गया है।
कुछ कलाकार विषय को अस्पष्ट छोड़ देने के कारण अपने चित्रों को ' अनटाइटल्ड ' कहते हैं क्योंकि उनके अनुसार कलाकृति को शीर्षक की आवश्यकता नहीं क्योंकि शीर्षक केवल कलाकार के भाव संप्रेषण में साधन है साध्य नहीं ।
प्रसिद्ध अमूर्त कलाकार राम कुमार के शब्दों में:
" चित्र को समझने के लिए दर्शक पर छोड़ना ही पड़ेगा, क्योंकि प्रत्येक दर्शक का व्यक्तिगत जीवन संस्कार , रुझान के अनुसार वह स्वयं उसे अनुभूत करेगा..... हम जो कलाकृति बनाते हैं उसे हम ही नहीं समझ पाते तो हम ये कैसे अपेक्षा करें कि दर्शक उसे समझेगा.... दर्शक दो तीन मिनट में किसी कलाकृति का मूल्यांकन नहीं कर सकेगा... सभी चित्र अनटाइटल्ड हैं । "
चित्रकला की हर. खबर.. अब फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम और यूट्यूब पर आप हमसे जुड़ सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें