UPSESSB: यूपी टीजीटी पीजीटी (2016) कला साक्षात्कार तिथि घोषित

 

काफी लंबे इंतेजार के बाद यूपी टीजीटी पीजीटी 2016 कला विषय का इंटरव्यू डेट जारी कर दी गयी।

आप इंटरव्यू से सम्बंधित  सामान्य दिशा निर्देश की पीडीफ फ़ाइल को डाऊनलोड करें । और साथ ही TGT PGT कला में सामिल होने वाले कैंडिडेट की पीडीएफ फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं ..


👇इंटरव्यू से सम्बंधित सामान्य दिशा- निर्देश (PDF)

👇टीजीटी (कला) कैंडिडेट इंटरव्यू लिस्ट (PDF)

👇पीजीटी (कला) कैंडिडेट इंटरव्यू लिस्ट (PDF)


साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया:

●अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार - पत्र डाउनलोड करने हेतु उन्हें सर्वप्रथम ई - परीक्षा पोर्टल पर जाकर( ई - परीक्षा पोर्टल लिंक नीचे दिया हैं) UTTAR PRADESH SECONDARY EDUCATION SERVICES SELECTION BOARD , PRAYAGRAJ के लिंक पर क्लिक करना होगा । 

●तत्पश्चात प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक तथा प्रवक्ता संवर्ग हेतु निम्नानुसार दिये गये लिंक पर जाना होगा । 

  • ◆ " Click here to submit college preference choice and download Interview Letter for TGT - Examination - 2016 "

  • ◆लिंक पर क्लिक करने पर " Download Interview Letter " का पेज खुलेगा जहाँ अभ्यर्थी को अपने 10 अको के अनुक्रमाक , वैरिफिकेशन ( कैप्चा ) कोड अंकित करके " PROCEED " बटन पर क्लिक करना होगा । 

●उसके बाद " SEND OTP " पर क्लिक करने पर अभ्यर्थी को 06 अंको की ओ.टी.पी. प्राप्त होगी । 

●ओ.टी.पी. अंकित कर " Verify OTP " करने पर अभ्यर्थी को उसका होम पेज दिखाई देगा । 

●प्रदर्शित होम पेज में कुल 4 सेक्शन दिखाई देंगे :

साक्षात्कार - पत्र डाउनलोड करने हेतु ई - परीक्षा पोर्टल पर
जाये👇

Post a Comment

और नया पुराने