काफी लंबे इंतेजार के बाद यूपी टीजीटी पीजीटी 2016 कला विषय का इंटरव्यू डेट जारी कर दी गयी।
👇इंटरव्यू से सम्बंधित सामान्य दिशा- निर्देश (PDF)
👇टीजीटी (कला) कैंडिडेट इंटरव्यू लिस्ट (PDF)
👇पीजीटी (कला) कैंडिडेट इंटरव्यू लिस्ट (PDF)
●साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया:
●अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार - पत्र डाउनलोड करने हेतु उन्हें सर्वप्रथम ई - परीक्षा पोर्टल पर जाकर( ई - परीक्षा पोर्टल लिंक नीचे दिया हैं) UTTAR PRADESH SECONDARY EDUCATION SERVICES SELECTION BOARD , PRAYAGRAJ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
●तत्पश्चात प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक तथा प्रवक्ता संवर्ग हेतु निम्नानुसार दिये गये लिंक पर जाना होगा ।
- ◆ " Click here to submit college preference choice and download Interview Letter for TGT - Examination - 2016 "
- ◆लिंक पर क्लिक करने पर " Download Interview Letter " का पेज खुलेगा जहाँ अभ्यर्थी को अपने 10 अको के अनुक्रमाक , वैरिफिकेशन ( कैप्चा ) कोड अंकित करके " PROCEED " बटन पर क्लिक करना होगा ।
●उसके बाद " SEND OTP " पर क्लिक करने पर अभ्यर्थी को 06 अंको की ओ.टी.पी. प्राप्त होगी ।
●ओ.टी.पी. अंकित कर " Verify OTP " करने पर अभ्यर्थी को उसका होम पेज दिखाई देगा ।
●प्रदर्शित होम पेज में कुल 4 सेक्शन दिखाई देंगे :
साक्षात्कार - पत्र डाउनलोड करने हेतु ई - परीक्षा पोर्टल पर
जाये👇
एक टिप्पणी भेजें