भारत सरकार की तरफ से " न्यू इंडिया समाचार" पत्रिका लांच की गई हैं। जो कि पूर्णतः निःशुल्क हैं। जिसे आप हिंदी/अंग्रेजी भाषा मे डाऊनलोड कर सकते हैं। डाऊनलोड लिंक नीचे दिया गया हैं।
पत्रिका के बारे में-
इस 15 अगस्त को देश 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो इसी महीने भारत छोड़ों आंदोलन के 78 साल पूरे हुए हैं । इसी आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को ' करो या मरों ' का नारा दिया था लेकिन , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नारे को आगे बढ़ाते हुए " करेंगे और करके रहेंगे " के संकल्प के साथ देश और समाज को गरीबी , भ्रष्टाचार , बेरोजगारो , कुपोषण जैसी बुराइयें से मुक्ति दिलाने की दिशा में कदम चला रहे हैं । यह सही मायने में आजादी होगी , जिसे ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम ' न्यू इंडिया समाचार ' पाक्षिक पत्रिका की शुरुआत कर रहे हैं।
यह पत्रिका राष्ट्रपिता को समर्पित है , जो हरिजन पत्रिका में लिखा करते थे और उन्होंने साप्ताहिक यंग इंडिया का संपादन किया था इस पत्रिका का शीर्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ' न्यू इंडिया ' के आहान को ध्यान में रखने हुए सर्वसम्मति से ' न्यू इंडिया समाचार ' नाम चुना गया है।
यह पाक्षिक पत्रिका अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रकाशित होगी इसमें सभी ताजी घटनाओं का अर्थ और यथार्थ बताया जाएगा । हर अंक में एक सरकारी स्कीम का पूरा वर्णन , सामाजिक योजनाओं के अच्छे परिणाम , कैबिनेट के महत्वपूर्ण फ़ैसले और आवरण कथा बताई जाएगी ।
भारत की कहानी , ' मन की बात ' ऐसे अनेक विषय रहेंगे । यह पत्रिका निःशुल्क सभी ग्राम पंचायतों , पंचायत समिति , जिला परिषद के कार्यालय एवं सदस्य , विधायक , सांसद और पत्रकारों को मिलेगी ।
इस पत्रिका की ई - बुक भी निकलेगी जो सभी के प्रयोग के लिए सुगम होगी । ये ई - बुक सभी शिक्षक , प्राध्यापक और जिनका ई मेल पता हमारे पास है , उन सभी को मिलेगी ।
(डाऊनलोड करने से पहले इसे देेेखे) टैप इमेेेजयह सरकारी मुखपत्र नहीं है , ये सरकार की ओर से जनहित में उठाए गए कदमों और सभी कामकाज की जानकारी देने वाली पत्रिका है । आशा है आपको यह पत्रिका पसंद आएगी । आप इसे पढ़िए और हमें लिखिए भी । बहुत - बहुत धन्यवाद ।
-संपादक
●हिंदी भाषा में डाऊनलोड करें👇
●अंग्रेजी भाषा में डाऊनलोड करें👇
एक टिप्पणी भेजें