चित्रकार ज्योति स्वरुप की कला: Jyoti Swaroop

 

(आपको बता दे एक दूसरे ग्राफिक कलाकार हैं ज्योति भट्ट ।इसलिए नाम मे कन्फ्यूज मत होइएगा।)

(ज्योति स्वरूप नाम से फीमेल प्रतीत होता हैं लेकिन यहाँ भी कन्फ्यूज मत होइएगा। जी हां पुरूष चित्रकार हैं।)

●21 अगस्त 1939 को जोधपुर (राजस्थान) में इनका जन्म हुआ था।

●ये चित्रकार , कवि , नाटककार, म्यूरल आर्टिस्ट, और रसायन शास्त्र एवं होमियोपैथी के ज्ञाता भी थे।

●वेसे इनके माता पिता की इच्छा थी कि ये इंजीनियर बने। लेकिन इनका मन इसमें नही लगा और चित्रकारी की तरफ मुड़ गए।

●ज्योति स्वरूप राजस्थान के उन कलाकारों में से थे जिन्होंने अमूर्त एवम अभिव्यंजनावादी प्रणाली पर चित्रांकन किया।

वान गाग, पिकासो, पॉल क्ली से प्रभावित रहे। और वाटर, आयल, ऐक्रेलिक रंगों में अनेकों कार्य किये।

●उनकी सर्वप्रथम चित्रित श्रृंखला " शिवा शक्ति" है। जिसमे उनका तंत्र कला के प्रति रूझान दिखाई देता हैं।

                     (ज्योति स्वरूप श्रृंखला)

इसके बाद इनका एक और प्रसिद्ध श्रृंखला हैं "ज्योति स्वरूप" । इसे बनाने में इन्हें 4 साल लगे। इन कृतियों में इन्होंने ऐक्रेलिक रंगों को स्प्रे द्वारा कैनवास पर लगाया हैं। और इसी श्रृंखला के एक कृति के लिए इन्हें 1984 में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का पुरस्कार मिला था।

●इन्होंने अनेको म्यूरल्स का निर्माण किया। ये ग्लेज सिरेमिक्स पर डिजाइन में पारंगत कलाकार माने जाते हैं। इन्होंने ब्लू पॉटरी विधि से भी म्यूरल्स तैयार किये।

                        (इनर जंगल श्रृंखला)

जयपुर में बनाये म्यूरल्स में सिंधी कैम्प बस स्टैंड का रिसेप्शन हाल, टूरिज्म डिपार्टमेंट, जयपुर के जीवन बीमा निगम।

●ज्योति स्वरूप को उनकी कलाकृतियों के लिए अनेको पुरस्कार प्राप्त हुए। 1986 में राजस्थान ललित कला अकादमी का उत्कृष्ट " कलाविद" सम्मान भी मिला।

● सन 2009 में इनकी मृत्यु हो गई।

चित्र श्रृंखला- 

●ज्योति स्वरूप श्रृंखला,  

●इनर जंगल श्रृंखला,(inner jungle series)

●शिवा शक्ति श्रृंखला

चित्र- 

●मैं और समाज

●त्रिशूल

●द लॉस्ट वॉइस ( the lost voice)

●the wife of death


Post a Comment

और नया पुराने