●क्या आपको पता हैं काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल क्या हैं ?और किस जगह मनाया जाता हैं? चलिए हम आपको बताते हैं।
◆काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल:
●काला घोड़ा फेस्टिवल मुम्बई में कलाकार और कला प्रेमियों का सबसे बड़ा अड्डा हैं।
●यह आर्ट फेस्टिवल मुंबई के कोलाबा इलाके में हर साल मनाया जाता हैं। यह फेस्टीवल पूरे देश मे मशहूर हैं।
●काला घोड़ा फेस्टिवल कलाकार और कला प्रेमियों का एक बहुत बड़ा केंद्र माना जाता हैं।
●मुंबई का काला घोड़ा फेस्टिवल जहां हर साल देशभर के सैकड़ों कलाकार अपनी कला के साथ शामिल होते हैं, कला का प्रदर्शन करते हैं और कला प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनते है।
(2020 में काला घोड़ा फेस्टिवल 1st February से 9th February तक मनाया गया था।)
तो ये तो रही बात काला घोड़ा फेस्टिवल की।
●अब एक नई खबर आ रही हैं। खबर ये है कि मुंबई में एक और आर्ट फेस्टिवल की तैयारी हो रही है जिसका नाम रखा जाएगा BKC आर्ट फेस्टिवल
●मुंबई में कलानगर( बांद्रा) जहा पर रहते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे । और यह जगह उन्ही के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब इस जगह को आर्ट फेस्टिवल होने की वजह से भी जाना जाएगा। और यहा काला घोड़ा फेस्टिवल के तर्ज पर Bkc आर्ट फेस्टिवल की तैयारी भी हो रही है जो MMRDA के देखरेख में होगी।
एक टिप्पणी भेजें