●महान गायक पंडित जसराज के निधन से संगीत कला जगत में शोक की लहर:
●महान भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 17 अगस्त 2020 को अमेरिका में निधन हो गया । वह 90 साल के थे।
◆कौन थे जसराज?
● इनका जन्म हिसार में हुआ था। वह एक भारतीय शास्त्रीय गायक थे , जो मेवाती घराने से संबंधित थे , जो संगीत का एक स्कूल है ।
●80 साल से अधिक के संगीतमय कैरियर के साथ , उन्हें पद्म श्री , पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
●इन्होंने फिल्मों में कुछ गीत भी गाये जो इस प्रकार हैं-
●फिल्म- Ladki Sahyadri Ki ( 1966)
सांग- वंदना करो भजन
●फिल्म- बीरबल माय ब्रदर (1975)
●फिल्म- 1920
सांग-वादा तुमसे है वादा
◆इनकी एक वेबसाइट भी हैं।👇
एक टिप्पणी भेजें