💥आज पढ़े मीरा मुखर्जी (1923-1998) के बारे में-
मीरा मुखर्जी भारतीय मूर्तिकार और लेखिका थीं। इन्हें प्राचीन बंगाली मूर्तिकला में आधुनिकता लाने के लिए जाना जाता था।
इनका जन्म कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में हुआ था।
इन्होंने अपने मूर्तिशिल्पों का निर्माण आदिवासियों की ढलाई की प्राचीन पद्धति अर्थात लास्ट वेक्स प्रोसेस से किया।
इस पद्धति में पश्चिम बंगाल के ढोकरा, बस्तर (म.प्र.) के गेरूआ तथा बिहार के मल्हार आदिवासी मूर्तियां बनाने का कार्य करते हैं।
इस पद्धति में धरातल के टेक्सचर पर बहुत बल दिया जाता हैं अतः इन्होंने इस तकनीक को एक नई दिशा दी।
कला में योगदान के लिए भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला।
●कला से जुड़ी सभी खबरें अब 👉 टेलीग्राम पर भी।
एक टिप्पणी भेजें