डब्बूजी और बहादुर जैसे कॉमिक कैरेक्टर्स को गढ़ने वाले कार्टूनिस्ट/चित्रकार आबिद सुरती Cartoonist / painter Abid Surti

photo credit-aabidsurti
(Read in English language. Scroll down)
आबिद सुरती (जन्म 5 मई 1935)
आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे कलाकार की जो कार्टूनिस्ट हैं लेखक हैं नाटककार हैं चित्रकारी भी करते हैं और समाजसेवी भी हैं। इनका नाम है आबिद सुरती। यह पानी बचाओ अभियान से भी जुड़े हुए हैं। यह कहते हैं कि हर एक बूंद को बचाना जरूरी हैं, मैं गंगा को तो नहीं बचा सकता लेकिन पानी की बर्बादी तो रोक ही सकता हूं।

इन्होंने सर जेजे स्कूल आफ आर्ट से शिक्षा प्राप्त की है। इनके द्वारा बनाये गए कॉमिक कैरेक्टर्स "डब्बूजी" और "बहादुर" काफी प्रसिद्ध हुए।


photo credit-aabidsurti

आबिद सुरती ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग्स भी बनाई और अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनीयां भी लगायी। 
photo credit-aabidsurti

इन्होंने 80 से ज्यादा किताबें और नाटक लिखी हैं। इन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में किताबें लिखी हैं। इनकी एक कहानी संग्रह हैं "तीसरी आंख" और इसके लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका हैं।
आप इनके वेबसाइट पे इनकी बनायी हुई और पेंटिंग्स देख सकते हैं👇

aabidsurti

चित्रकला से जुड़े, इंस्टाग्राम,फेसबुक, ट्विटर पे फॉलो करें👇
🌐instagram
🌐facebook
🌐twitter

...................................................................................................................................................................
Read in English language.

Abid Surti (born 5 May 1935)

Today we are going to talk about an artist who is a cartoonist, a writer, a playwright, a painter and a social worker. His name is Abid Surti. He is also associated with save water campaign. It is said that it is necessary to save every drop, I cannot save the Ganges but I can only stop the waste of water.

He is educated at the Sir JJ School of Art. The comic characters created by him "Dabbooji" and "Bahadur" became quite famous.
Abid Surti also made paintings on various subjects and exhibitions of his paintings.
He has written more than 80 books and plays. He has written books in Hindi, English and Gujarati languages. He has a story collection "Third Eye" and has received national awards for this.

Post a Comment

और नया पुराने