राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश
लाल बरादरी , केसरबाग , लखनऊ - 266001 द्वारा आयोजित
चित्र बनाओ - पुरस्कार पाओं
कोविड - 19 अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी 2020
(आनलाइन प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 हैं (date extended 15 may)
जूनियर वर्ग - कक्षा 12 तक
कुल पुरस्कार - 05
पुरस्कार राशि - 5000 रु प्रति कृति
सीनियर वर्ग - स्नातक से शोधार्थी वर्ग तक
कुल पुरस्कार - 05
पुरस्कार राशि - 10000 रु . प्रति कृति ।
स्वतंत्र वर्ग - उपरोक्त वर्गों के अतिरिक्त कोई भी
कुल पुरस्कार - 05
पुरस्कार राशि - 15000 रु . प्रति कृति ।
विश्वव्यापी कॅरोना महामारी के वर्तमान दौर में जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में हम सभी भारतवासी अपनी सुरक्षा को लेकर अपने घरों में कैद से होकर रह गए हैं । ऐसे में इस लॉकडाउन के समय में इस महामारी से लड़ने को लेकर कुछ सकारात्मक भाव सभी के मन में आ रहे होंगे । ऐसे में अकादमी आप सब को उन भावो को रंग और आकृतियों के माध्यम से कैनवास पर उतारने का एक अवसर प्रदान करने जा रही है । आपके द्वारा निर्मित श्रेष्ठ कलाकृतियों की बाद में एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी तथा उनके कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । प्रदर्शनी में प्रतिभाग हेतु नियमावली निम्नलिखित है , जिसका अनुपालन अनिवार्य होगा ।
नियम व शर्ते:
1 . प्रदर्शनी में प्रतिभाग पूर्णतः निःशुल्क है ।
2 . प्रदर्शनी के लिए निर्मित चित्रों की विषयवस्तु पूर्ण रूप से सकारात्मक हो , नकारात्मक विषयवस्तु को प्रदर्शित करने वाली कलाकृतियों को प्रथम दृष्टया अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
3 . सम्पूर्ण देश के कलाकारों से कोबिड - 19 की विषयवस्तु पर चित्रकला कलाकृतियों के छायाचित्र 30 अप्रैल 2020 ( date extended 15may)तक ऑनलाइन / डाकसेवा द्वारा आमंत्रित किये जाते हैं ।
4 . प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक वर्ग के कलाकारों में से श्रेष्ठ 05 कलाकृतियों को क्रमशः ₹5000 रु . 10000 एवं रु . 15000 प्रति कलाकृति पुरस्कार रूप में प्रदान किया जाएंगे ।
5 . प्रदर्शनी हेतु प्रेषित की जाने वाली कलाकृति का आकार जूनियर वर्ग हेतु 01 x 1 . 5 फुट सीनियर वर्ग हेतु अधिकतम 2 . 5 x 03 फुट तथा सीनियर वर्ग हेतु 03 - 04 फुट होना चाहिए ।
6 . चयनित कलाकृति फ्रेम सहित भेजी जाएगी ।
7 . प्रदर्शनी हेतु चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी । प्रथम चरण में ऑनलाइन / डाकसेवा के माध्यम से प्राप्त छाया चित्रों से प्रदर्शनी हेतु कृतियों का चयन किया जाएगा । दूसरे चरण का निर्णय मूल कलाकृति अकादमी को प्राप्त होने पर लिया जाएगा , जिसका मिलान छायाप्रति से करके पुरस्कारों हेतु चयन की प्रक्रिया की जाएगी ।
8 . कलाकृतियों का छायाचित्र जो अकादमी को भेजा जाना है , का रंगीन साइज 6 x 8 इंच होना चाहिए । निर्धारित साइज से छोटे छायाचित्र को सम्मिलित करना संभव नहीं होगा ।
9 . प्रविष्टि कलाकृति के पीछे कलाकार द्वारा अपना नाम , पता , मोबाइल नं एक कागज पर लिखकर चस्पा करना अनिवार्य होगा ।
10 . पुरस्कारों का निर्णय अकादमी द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा , जिसका निर्णय अंतिम होगा ।
11 . प्रदर्शनी हेतु कलाकृतियां कलाकारों द्वारा अपनी जिम्मेदारी पर स्वयं जमा करनी होंगी । यद्यपि अकादमी द्वारा कलाकृतियों की पूरी सुरक्षा की जाएगी परंतु यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से कृति में कोई क्षति होती है तो अकादी उसके लिए उत्तरदायी नहीं होगी ।
12 . प्रदर्शनी में प्रतिभाग हेतु प्रविष्टि की छायाप्रति को ईमेल आईडी artistrajendrapundhir@gmail.com पर या डाक द्वारा " राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश , लाल बरादरी , कैसरबाग , लखनऊ - 226001 ' के पते पर 30 अप्रैल तक सायं 5 . 00 बजे तक भेजी जा सकती है ।
13. ई मेल या डाक द्वारा प्रेषित छायाप्रतियों के संदर्भ / विषय के रुप में " कोविङ - 19 पर आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी 2020 ' अंकित करना अनिवार्य होगा ।
14 . कलाकार यदि संभव समझे तो कार्यदिवसों में स्वयं उपस्थित होकर भी कार्यालय पर अपने छायाचित्र और प्रविष्टि जमा कर सकता है ।
15 . कलाकृति कोविड - 19 से संबंधित ही होनी चाहिए । अन्य विषयवस्तु की कृति मान्य नहीं होगी ।
16 . प्रति कलाकार केवल एक प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
17 . कलाकार को छायाचित्र के चयन की सूचना मिलने के बाद ही मूल कलाकृति को अकादमी को भेजना होगा । चयनित हुए बिना ही यदि कोई कलाकार अपनी कलाकृति की मूल प्रति अकादमी को भेजता है , तो ऐसी किसी भी कृति के लिए कोई भी जिम्मेदारी अकादमी की नहीं होगी और न ही उस कृति को प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा ।
18 . प्रदर्शनी के समय उसका एक सचित्र कैटलॉग प्रकाशित किया जाएगा । जिसकी एक प्रति सभी प्रतिभागी कलाकारों को निशुल्क प्रदान की जाएगी ।
19 . किसी भी नियम की अवहेलना पर प्रविष्टि निरस्त की जा सकती है । चयन एवं निर्णय के संदर्भ में कोई पत्राचार मान्य नहीं
20 . पुरस्कृत कलाकृतियां अकादमी की संपत्ति होंगी , जिन्हें प्रतिभागियों को वापस नही किया जाएगा ।
download pdf- form lalit kala
चित्रकला से जुड़े हमे इंस्टाग्राम, ट्विटर फेसबुक पे फालो करें। 👇
एक टिप्पणी भेजें