डायट प्रवक्ता कला (2013-14) (Lecture Art) का साक्षात्कार शुरू

कार्यालय , उत्तर प्रदेश , लोक सेवा आयोग , प्रयागराज संख्या - 12 / 3 / डी . आर ( 17 ) / एस - 4 / 2013 - 14 प्रयागराज दिनांक 13 जनवरी , 2020

आनलाइन / प्रेसविज्ञप्ति 

उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , इसकी इकाईयों , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट ) में प्रवक्ता कला, पद का साक्षात्कार निम्नवत होना नियत हुआ है

●पद का नाम- प्रवक्त्ता कला 
●विज्ञापन संख्या- 5 / 2013 - 14
●विभाग संख्या- एस - 4 / 17
●साक्षात्कार तिथि व समय-
17 , 18 जनवरी , 2020 पूर्वान्ह  10 : 00 बजे । 

साक्षात्कार हेतु आहूत अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक / रजिस्ट्रेशन संख्या आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये हैं । अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट http://uppsc.up.nic.in/ से साक्षात्कार - ज्ञाप , आवेदन पत्र देशनापत्रक , अंकतालिका तथा प्रमाणीकरण प्रपत्र , डाउन लोड कर मुदित करेंगे और उन्हें भरकर साथ लायेगें । साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को दो प्रमाणित तथा दो अप्रमाणित फोटो , शैक्षिक अर्हताओं के सम्बन्ध में समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों / अंक पत्रों ( सभी वर्षा ) की मूल तथा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां , अधिमानी अर्हता के सम्बन्ध में वांछित प्रमाण - पत्र . आरक्षण के दावे के सम्बन्ध में जाति प्रमाण - पत्र , तथा डी०एफट एफट , पीटएक० ( उप श्रेणी सहित ) , के अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें । सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को स्थाई निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है । नियमित सरकारी सेवा में होने की दशा में नियोक्ता द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण - पत्र ( मूलरूप में ) साथ में लाना अनिवार्य है । साक्षात्कार शुल्क सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रूपये 60 / - तथा अनुसूचित जाति , अनुजनजाति के लिए रूपये 20 / - निर्धारित है। अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु नियत उक्त तिथि को मूर्वान्ह 9 . 00 बजे आयोग परिसर स्थित यमुना भवन में पहुंचना सुनिश्चित करेगें । नियत समय पर न पहुंचने की दशा में उनका साक्षात्कार सम्भव न होगा । 

नोट : अनुक्रमांक 045956 का अभ्यर्थी " कला का इतिहास " विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारित करता है । उसे साक्षात्कार में इस शर्त के साथ औपबन्धिक प्रवेश दिया जाता है कि साक्षात्कार के समय यह सम्बन्धित संस्था से सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा कि स्नातकोत्तर कला का इतिहास , स्नातकोत्तर फाइन आर्ट / विजुअल आर्ट / परमारमिंग आर्ट / एप्लाइड आर्ट / डिजिटल आर्ट उपाधि के समकक्ष हैं . अन्यथा उसका साक्षात्कार संभव न होगा । 
सचिव ।
www.tgtpgtkala.com

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने