💥वुड्स श्रृंखला किसकी है?
1-अनुपम सूद
2-सोमनाथ होर
3-सनतकर
4-लक्ष्मा गौड़
●UGC Net Visual Art (dec.2019) का एक प्रश्न
◆सोमनाथ होर -(1921-2006)
इनका जन्म चटगांव (बांग्लादेश) में 1921 को हुआ था। इन्होंने ग्राफिक कलाकार के रूप में अपनी कला यात्रा शुरू की। मूर्ति शिल्प माध्यम को इन्होंने बहुत बाद में अपनाया । यह प्रयोगवादी छापा चित्रकार रहे , तथा सभी तकनीकों में कार्य किया। लेकिन यह छापा चित्रकार के रूप में अधिक पहचाने गए।
सोमनाथ होर की कलाकृतियों में बंगाल के भयंकर अकाल, भारत-पाक युद्ध ,वियतनाम युद्ध में मानवता के विरुद्ध हुए अपराधों व उससे उत्पन्न परिस्थितियों व वेदनाओं का स्पष्ट चित्रण मिलता है। इनकी सभी मानव व पशु आकृतियां कंकाल स्वरूप हैं।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने चटगांव पर बमबारी की थी। युद्ध के यह जख्म और बंगाल के अकाल की पीड़ा सोमनाथ होर के रेखाओं और रंगों में दर्ज होते रहे सोमनाथ स्वयं कहते थे- "मैं तस्वीरें नहीं बनाता हूं मैं जख्म बनाता हूं"।
सोमनाथ ने चीनी काष्ठ चित्रकारी, लिनोकट तथा बहुरंगी काष्ठ उत्कीर्णन व इंटैग्लियो चित्र तकनीकी में विशिष्टता प्राप्त की ।
इन्होंने गवर्नमेंट स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट कोलकाता से कला डिप्लोमा लिया। इसके बाद दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट में छापा कला के विभागाध्यक्ष रहे। इसके बाद एमएस विश्वविद्यालय बड़ोदरा (अब बड़ौदा) तथा कला भवन शांतिनिकेतन के निरीक्षक बने।
सोमनाथ होर की प्रसिद्ध कृतियां-
Birth of a Rose, Dream, Standing Girl in Grief, Refuges, Unclad Beggar Family and Children.
www.tgtpgtkala.com
एक टिप्पणी भेजें