आर्टिस्ट्स इन रेसीडेंस कार्यक्रम के समापन की कुछ झलकियाँ


ललित कला अकादेमी द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित आर्टिस्ट्स इन रेसीडेंस कार्यक्रम के समापन की कुछ झलकियाँ ।

अकादेमी की ओर से अध्यक्ष डॉ उत्तम पाचारणे ने सभी वरिष्ठ और युवा कलाकारों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया .
राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित प्रख्यात कलाकारों में कृष्ण खन्ना, अर्पिता सिंह, लालू प्रसाद शॉ, अंजलि इला मेनन, आदि शामिल रहे।

बता दे कि ललित कला अकादमी ने पहली बार राष्ट्रपति भवन में "Artist in Residance" कार्यक्रम आयोजित किया था। यह एक दुर्लभ अवसर था जहाँ भारत के प्रसिद्ध दृश्य कलाकारों को राष्ट्रपति भवन के प्राचीन वातावरण में अपना काम करने का अवसर मिला।

'आर्टिस्ट्स-इन-रेसिडेंस प्रोग्राम' में कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शित किया गया था। 'आर्टिस्ट इन-रेसिडेंस' कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिष्ठित कलाकारों को सम्मानित करना और उन्हें पहचानना है और साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से युवा आगामी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
www.tgtpgtkala.com









Post a Comment

और नया पुराने