वाश विधा के वरिष्ठ चित्रकार पद्मश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल का निधन

 


पदमश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल का निधन दिनांक 6 सितम्बर 2025 को प्रातः 9 बज हृदयगति रूकने के कारण हो गया ।

पदमश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल का जन्म 01 सितम्बर 1942 को  सिरसा , जिला-इलाहाबाद में हुआ।

सन् 1958 में उन्होनें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग मे प्रवेश लिया जहाँ वे अपने प्रथम कला गुरू विश्वविख्यात संत चित्रकार क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार के सम्पर्क मे आये।

डॉ ० श्यामबिहारी जी अपने कला गुरु क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार की छत्र - छाया में कला साधना करते रहे तथा उत्कृष्ट चित्रों की रचना की ।

सन् 1960 में आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पेन्टिगं डिप्लोमा तथा सन् 1966 में आपने गवर्नमण्ट कालेज आफ आर्ट एण्ड क्राफ्ट कलकत्ता से 5 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया।

कुछ दिन कलकत्ता में स्वत्रतन्त्र रूप से कार्य करने के बाद डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल इलाहाबाद आ गये।

सन् 1979 में आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपने शोध- ग्रन्थ " भारतीय चित्रकला में रीतिकालीन साहित्य की अभिव्यक्ति" पर डी ० फिल0 की डिग्री प्राप्त की।

25 जनवरी 2025 को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री की उपाधि प्रदान कर आपको सम्मानित भी किया गया।



डॉ ० अग्रवाल ने 1968 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चित्रकला का अध्यापन कार्य प्रारम्भ किया और 2002 में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हो गये |

Post a Comment

और नया पुराने