Tgtpgtkala.com
प्रख्यात समकालीन मूर्तिकार और ललित कला अकादमी नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष ,श्री उत्तम पाचारणे जी का दुःखद निधन हो गया.
गंभीर मस्तिष्क आघात के बाद आईसीयू में चार दिनों की कठिन लड़ाई के बाद आज सुबह 26 दिसंबर 2023 को उन्होंने अंतिम सांस ली।
1 जुन 1956 में अहमदनगर जिले (महाराष्ट्र) मे उनका जन्म हुआ था.
उनकी यात्रा उन्हें पुणे के अभिनव कला महाविद्यालय में ले गई, जहां उनकी अंतर्निहित प्रतिभा विकसित हुई, जिससे उन्हें कला शिक्षक डिप्लोमा (1976) में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ।
उन्हें कला के क्षेत्र में दूर-दूर तक सम्मान प्राप्त है और वे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
उन्हें वर्ष 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार 1985, जूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार 1986 और जीवन गौरव पुरस्कार 2017 से भी नवाजा जा चुका है.
एक टिप्पणी भेजें