अतुल डोडिया: दुकानों के शटर पर पेंटिग करने वाले कलाकार


समकालीन कलाकार अतुल डोडिया का जन्म 20 जनवरी 1959 को घाटकोपर (मुम्बई) में हुआ था।

शिक्षा- सर जे. जे. स्कूल आफ आर्ट, पेरिस के "इकोल डेस-बियाक्स"

इनकी पेंटिग की विशेषता: 

दुकानों के शटर (धातु किवाड़) पर की गयी पेंटिंग । इन्हीं में से एक पेटिंग है- महालक्ष्मी (2001 में) (तैल व इनैमल पेंट)

अतुल डोडिया के चहेते कलाकार: 

अतुल डोडिया के चहेते कलाकारों में डेविड हाकनी और भूपेन खाकर हैं।

एक चित्र में अतुलू डोडिया ने डेविड हकनी और भूपेन खक्कर के साथ स्वयं को जेम्स बांड के रूप में चित्रित किया  हैं।  नोट- यह प्रश्न 2016 UP TGT आर्ट के एग्जाम में पूछा जा चुका हैं।

इनका विवाह समकालीन कलाकार "अंजू डोडिया" से  हुआ।

'फोर्थ शबरी' चित्र में नंदलाल बोस के पेंटिंग की ब्लैक & व्हाइट डिजिटल छवियों का प्रयोग |

नंदलाल बोस ने सबरी के जीवन की तीन अवस्थाओं को चित्रित किया था।

Post a Comment

और नया पुराने