माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पीजीटी PGT 2021 के शेष विषयों ( रसायन विज्ञान,भौतिक विज्ञान,भूगोल, कृषि,शिक्षा शास्त्र,संस्कृत, वाणिज्य) के परिणाम अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 28 अक्टूबर 2021 को घोषित कर दिया। इससे पहले 27 अक्टूबर को पीजीटी के 10 विषयों के परिणाम घोषित किये गए थे।
पिछला परिणाम देखें 👉 (27 अक्टूबर पीजीटी रिजल्ट 2021)
आपको बता दे विज्ञापन संख्या-02/2021 प्रवक्ता विषयों की लिखित परीक्षा दिनांक 17 व 18 अगस्त 2021 को सम्पन्न हुई थी। और साथ ही प्रवक्ता विषयों की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार निम्नलिखित दिनांक को आयोजित किया गया था.
देखें सभी विषयों की साक्षात्कार तिथि और विज्ञप्ति :👇
पीजीटी 2021 के रिजल्ट चयनबोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता हैं।
एक टिप्पणी भेजें