ललित कला अकादमी में शुरू हुई प्रदर्शनी: दीवाली छूट के साथ कलाकृतियां विक्रय के लिए उपलब्ध

राज्य ललित कला अकादमी (उ. प्र.) द्वारा ललित कला कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संस्थानों, प्रतिष्ठानों, प्रशिक्षण केंद्रों, कार्यालयों, अतिथि गृहों एवं निजी आवासों की साज सज्जा के लिए विक्रय कला प्रदर्शनी का आयोजन अकादमी की वीथिकाओं में किया गया है। 

आप वीथिकाओं का भ्रमण कर अपने पसंद की कलाकृतियों को खरीद सकते हैं। 

राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने कहा कि यह कलाप्रेमियों के लिए अच्छा मौका है, जो त्योहार में हर किसी को जरूर पसंद आएगा। 

अकादमी के सचिव डा यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि प्रदर्शनी में भगवान राम, भगवान बुद्ध, उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही समकालीन कलाकारों की लगभग 60 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। 

प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही युवा कलाकारों की भी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

अकादमी द्वारा जनमानस में कला के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से न्यूनतम 5000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की कृतियां विक्रय के लिए प्रदर्शनी में लगाई गई है। और साथ ही दीपावली के अवसर पर विशेष छूट भी दी जा रही है।

यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए तीन नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

Source

 

Post a Comment

और नया पुराने