UPSESSB टीजीटी पीजीटी रिजल्ट अपडेट 2021: सभी विषयों के अंतिम परिणाम एक सप्ताह में जारी होने की उम्मीद


आज
दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में सैकड़ों प्रतियोगी छात्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पहुंचे तथा 8 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने उप सचिव श्री नवल किशोर जी से दिन में 11:00 बजे भेंट की। वार्ता का निष्कर्ष निम्नवत रहा।

1- प्रदेश के सभी जिलों से  नए विज्ञापन की अधियाचन हेतु 15 दिनों के अंदर पोर्टल खोल दिया जाएगा। 30 दिनों के अंदर सभी अधियाचन प्राप्त कर ली जाएगी और उसके बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा।

2- समान पद/ वेतनमान पर चयनित शिक्षक नए विज्ञापन में आवेदन न कर पाएं, मोर्चा प्रतिनिधिमंडल के इस प्रस्ताव पर बोर्ड की आगामी मीटिंग में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।

3-  विज्ञापन वर्ष- 2021 , प्रवक्ता के बचे हुए सभी विषय तथा टीजीटी के सभी 16 विषयों के अंतिम परिणाम 10 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे।

4- बिंदु संख्या 4 से संबंधित प्रस्ताव बोर्ड की आगामी मीटिंग में रखा जाएगा।

5- चयन बोर्ड ने वर्ष -2021 प्रवक्ता तथा टीजीटी के सभी विषयों के अंतिम परिणाम के साथ 25 प्रतिशत की वेटिंग लिस्ट जारी करने का निर्णय ले लिया है।

6- वार्ता में उप सचिव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिनियम- 1921 की धारा 16E(11) में उल्लिखित शिक्षकों को ही अर्ह/ योग्य माना जाएग। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त नियमावली के अधीन सभी विषयों में कुल 1300 तदर्थ शिक्षकों में मात्र 10 टीजीटी तथा 02 प्रवक्ता के अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए हैं। शेष सभी तदर्थ शिक्षक बिना वेटेज के सामान्य चयन के अधीन ही रहेंगे।

7- प्रवक्ता कला- 2016 का अंतिम परिणाम 31 अक्टूबर के बाद ही जारी किया जाएगा।

8-  जीव विज्ञान वर्ष- 2011 तथा वर्ष 2016 का अंतिम परिणाम भी 31 अक्टूबर 2021 के बाद ही जारी किया जाना संभव है।

9- विज्ञापन वर्ष 2016 की प्रतीक्षा सूची के संबंध में चयन बोर्ड द्वारा तीन सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है इसी समिति की रिपोर्ट के आधार पर काउंसलिंग करा कर विद्यालय आवंटित किया जाएगा।

10- विज्ञापन वर्ष 2016 में चयनित हुए छात्र जिनका कुछ कारणों से नियुक्ति रुकी है उनका समायोजन भी आगामी नए अधियाचन की सीटों पर ही कर दिया जाएगा।

11- प्रधानाचार्य, विज्ञापन वर्ष- 2013 का साक्षात्कार नवंबर माह में संपन्न होगा तथा प्रधानाचार्य पद का नया विज्ञापन आगामी टीजीटी -पीजीटी के नए विज्ञापन के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

12- विज्ञापन वर्ष 2021 के सभी विषयों की परीक्षा ओएमआर त्रुटि में रोल नंबर एवं बुकलेट सीरीज को छोड़कर अन्य त्रुटियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

चयन बोर्ड की वार्ता के तुरंत बाद विक्की खान तथा अनिल उपाध्याय ने शिक्षा निदेशालय पहुंचकर अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) श्रीमती अंजना गोयल से मुलाकात की। श्रीमती गोयल का कहना था कि lt जीआईसी के नए पदों का अधियाचन मंगाने का क्रम जारी है तथा नवंबर तक यह कार्य संपन्न कर लिया जाएगा,और नवंबर में ही नया विज्ञापन जारी किया जाएगा।

lt जीआईसी के हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में प्रदेश के सभी नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन से संबंधित आदेश आज निर्गत कर दिया जाएगा ताकि जिला स्तर पर कोई दुविधा ना रहे।

 उन्होंने यह भी कहा है कि हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन दीपावली तक जारी किया जाए, इस आशय का प्रस्ताव शासन को कल भेज दिया जाएगा


Post a Comment

और नया पुराने