भारतीय कॉमिक्स बुक्स के प्रसिद्ध कैरेक्टर "चाचा चौधरी" को भारत सरकार ने "नमामि गंगे" प्रोजेक्ट के लिए शुभंकर घोषित किया हैं।
"चाचा चौधरी" बच्चों में काफी लोकप्रिय किरदार हैं, इसीलिए सरकार ने बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गंगा के मसले पर चाचा चौधरी से जुड़े कार्टून, कॉमिक्स, ई- कॉमिक्स कार्टून कैरेक्टर वाले एनिमेटेड वीडियो तैयार किये जायेंगे। और इसके लिए डायमंड टून्स से करार किया गया हैं।
चाचा चौधरी की ये कॉमिक्स फिलहाल अभी हिंदी ,अंग्रेजी, और बंगला भाषा में उपलब्ध होगी।
चाचा चौधरी कैरेक्टर को किस कार्टूनिस्ट ने बनाया ?
"चाचा चौधरी" बेहद लोकप्रिय भारतीय कॉमिक्स बुक के चरित्र हैं, जिसकी रचना भारत के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट "प्राण कुमार शर्मा" ने की थी। इनको "प्राण" के नाम से भी जाना जाता हैं।
कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा का जन्म 15 अगस्त 1938 पाकिस्तान में हुआ था। सबसे ज्यादा लोकप्रियता इन्हें "चाचा चौधरी कैरेक्टर" से ही मिली।
इन्होंने चाचा चौधरी कैरेक्टर के अलावा साबू, श्रीमतीजी, पिंकी, बिल्लू का किरदार रचा।
इनको 2015 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
6 अगस्त 2014 गुरुग्राम में इनकी मृत्यु हो गयी।
एक टिप्पणी भेजें