UPSESSB पीजीटी Exam 2021: आयोग ने पीजीटी के साक्षात्कार तिथि घोषित कर दिए , डाऊनलोड लिस्ट

 


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने यूपी पीजीटी 2021 एग्जाम के साक्षात्कार घोषित कर दिए है। कल यानी 24 सितंबर 2021 को पीजीटी 2021 एग्जाम के रिजल्ट घोषित हुए थे।

विज्ञापन संख्या 02/2021 पीजीटी (प्रवक्ता)  की लिखित परीक्षा दिनांक 17 व 18 अगस्त 2021 को सम्पन्न हुई थी। दिनांक 24.09.2021 को घोषित लिखित परीक्षा परिणाम के निम्नांकित विषयों का साक्षात्कार दिनांक 05.10.2021 से प्रारम्भ करते हुये दिनांक 20.10.2021 तक साक्षात्कार कार्यक्रम चयन बोर्ड द्वारा निम्नानुसार तय किया गया है:

साक्षात्कार तिथि:

05.10.2021 से 14.10.2021 और,

16.10.2021 से 20.10.2021 तक होगी। 

विषयवार साक्षात्कार तिथि:👇



साक्षात्कार कार्यक्रमानुसार तिथिवार, विषयवार अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर प्रदर्शित है। 

सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करके परीक्षा पोर्टल पर उनके द्वारा आनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करें एवं संस्था का विकल्प चयन करते हुये साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करें तद्नुसार नियत तिथि व समय को साक्षात्कार हेतु चयन बोर्ड कार्यालय में अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हों 

प्रथम बैच के अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग का समय प्रातः 08:00 बजे तथा द्वितीय बैच के अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग का समय अपरान्ह 12:00 बजे है।

देखे निर्देश और सूचना👇(फोटो पर टच करें)





डाऊनलोड दिशा निर्देश पीडीएफ

डाऊनलोड कैंडिडेट लिस्ट पीजीटी आर्ट

Post a Comment

और नया पुराने