दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा 17 जुलाई 2021 को हुए पीजीटी PGT फाइन आर्ट (मेल/फीमेल) के आंसर की अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया।
बता दे दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा जनवरी 2020 में PGT फाइन आर्ट, ड्राइंग टीचर , PGT ग्राफिक , व अन्य पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए थे।
इसके लिए 24 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। और जिसकी लास्ट डेट 23 फरवरी 2020 थी।
Dsssb पीजीटी PGT फाइन आर्ट 2021 के क्वेश्चन पेपर
एक टिप्पणी भेजें