- हाईलाइट-
- फोटोग्राफर रघु रॉय पहुचे दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट
- गैलरी में लगी पेंटिंग्स देखी
जाने माने प्रसिद्ध भारतीय फोटोग्राफर और फोटो जर्नलिस्ट रघु राय 6 जुलाई 2021 को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का दौरा करने आये। और साथ में थे नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक अदैत गड़नायक।
![]() |
फोटोग्राफर रघु रॉय (बाएं) साथ मे महानिदेशक अदैत गड़नायक |
इस दौरान नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के गैलरियों में लगी पेंटिंग्स का अवलोकन करते रहे।
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक अदैत गड़नायक ने रघु रॉय के साथ कुछ तस्वीरें अपने सोशल एकाउंट के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा-
Raghu Rai, one of the renowned Indian photographer and photojournalist visiting National Gallery of Modern Art.
हमारी इस वेबसाइट पर ज्यादातर परीक्षार्थी विजिट करते हैं, तो आपको बता दे कि फोटोग्राफर रघु रॉय से संबंधित प्रश्न UGC NET विसुअल आर्ट, TGT PGT एग्जाम में पूछे जा चुके हैं। तो आइए जानते हैं रघु रॉय जी के बारें में-
जीवन परिचय:-
रघु रॉय का जन्म 18 दिसंबर 1942 को झांग, पंजाब ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में हुआ था ।
इनका पूरा नाम रघुनाथ रॉय चौधरी हैं।
इनके बड़े भाई शर्म पाल चौधरी एक फोटोग्राफर हैं और इन्ही से ही शुरुआत में रघु राय को फोटो खिंचने का शौक लगा।
1965 में रघु रॉय बतौर फोटोग्राफर " द स्टेट्समैन" अखबार में नौकरी मिल गयी।
बाद में वह 1982 में " इंडिया टुडे समूह" से जुड़ गए।
रघु रॉय ने इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, सहित 1971 के युद्ध के दौरान शरणार्थी कैंप में रहने को मजबूर हज़ारों लोगों के दर्द को अपने कैमरे में उतारा।
रघु रॉय को भारत सरकार द्वारा 1972 में पद्मश्री का सम्मान मिला।
वर्तमान में वह दिल्ली में अपनी पत्नी गुरमीत और 2 बेटियों के साथ रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें