इलाहाबाद संग्रहालय में निदेशक पद हेतु सीधी भर्ती: 30 जुलाई से पहले करें आवेदन

 


                इलाहाबाद संग्रहालय

      (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन)

           निदेशक पद हेतु विज्ञापन नोटिस

प्रतिनियुक्ति एवं सीधी भर्ती के आधार पर इलाहाबाद संग्रहालय समिति के अन्तर्गत निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। समूह 'क' के इस पद हेतु पे-मैट्रिक्स, लेवल-13 भत्ते देय होगें। तथा केन्द्रीय सरकार के नियमानुसार अनुमन्य भत्ते देय होंगे।

आवेदन पत्र योग्यता और आयु आदि सम्बन्धी अन्य सम्पूर्ण विवरण इलाहाबाद संग्रहालय की वेबसाइट www.theallahabadmuseum.com से डाउनलोड की जा सकती है। 

दिनांक 03 अप्रैल 2021 की रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 

आवेदन पत्र सभी प्रकार से पूर्ण स्पीड-पोस्ट के द्वारा निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, कमला नेहरू रोड, प्रयागराज-211002 के पते पर दिनांक 30 जुलाई 2021 अथवा उससे पहले अवश्य पहुँच जाना चाहिए। 

आवेदन पत्र के सीलबंद लिफाफे पर निदेशक पद हेतु आवेदन अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना चाहिए।

देखे सूचना- 👇



Post a Comment

और नया पुराने