मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किला शहर ग्वालियर और ओरछा को यूनेस्को के शहरी परिदृश्य शहर कार्यक्रम के तहत इसकी विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया गया है ।
ग्वालियर की स्थापना 9वीं शताब्दी में हुई और इस पर गुर्जर प्रतिहार राजवंश , तोमर , बघेल कछवाहो और सिंधिया का शासन था । ग्वालियर अपने महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, जिसमें जटिल नक्काशीदार सास बहू का मंदिर( सहस्त्र बाहु मंदिर) भी शामिल है।
ओरछा अपने मंदिरों और महलों के लिए लोकप्रिय है और 16 वीं शताब्दी में बुंदेला साम्राज्य की राजधानी था ।
परीक्षार्थियों के लिए ध्यान देने योग्य-
📝आने वाले एग्जाम में कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं
Q- हाल ही में (दिसंबर 2020) मध्यप्रदेश के किस शहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया गया हैं?
- ग्वालियर और ओरछा
Q- सास बहू का मंदिर कहाँ स्थित हैं?
-ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
Q- ओरछा शहर किस लिए जाना जाता हैं?
A- मंदिरों और महलों के लिए
B- खानपान के लिए
C- आभूषणों के लिए
D- टेराकोटा के लिए
- A मंदिरों और महलों के लिए
●Join 👉टेलीग्राम
एक टिप्पणी भेजें