राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा भारत रत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन कर रहा है , जिस का विषय है "भारतरत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व" अथवा "विकास पथ पर उत्तर प्रदेश"।
●प्रविष्ट भेजने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2020 सायं 5 बजे तक।
●साइज- A3 अथवा 1.5x2 फिट कैनवास पर किया जा सकता हैं।
●प्रविष्ट आपको इस मेल id पर भेजनी हैं - slka_up@yahoo.com
●इसमें जूनियर वर्ग - स्नातक, सीनियर वर्ग- परास्नातक, शोधार्थी तथा स्वतंत्र कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं।
देखें पोस्टर इमेज पर टच करें👇
●चयनित प्रविष्टियों के कलाकारों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाएगा।
नियम देखने के लिए इमेज को टच करें👇
●फॉर्म डाऊनलोड करें👇
एक टिप्पणी भेजें