शिक्षा जगत की खबरें- LT एलटी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जारी होगा नियुक्ति पत्र - लोक सेवा आयोग प्रयागराज


लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के 13 विषयों में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए विद्यालय का आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा । इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच - पांच विद्यालय का विकल्प लिया जाएगा और फिर मेरिट के मुताबिक विद्यालय आवंटित कर ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा । पहले अभिलेखों का सत्यापन होगा उसके बाद ही नियुक्ति पत्र जारी होगा ।
                           क्लिक फोटो-
अपर शिक्षा निदेशक अंजना गोयल  ने कहा कि अभिलेखों का सत्यापन तेजी से करवाया जा रहा है ताकि इसके पूरा होते ही नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द जारी कर दिया जाए उन्होंने स्पष्ट किया कि मूल नाम के पूर्व प्रीफिक्स रूप में उल्लिखित कुमारी शब्द को सुधारने की आवश्यकता नहीं होगी । किसी भी प्रतियोगी छात्र का जो नाम हाई स्कूल के प्रमाण पत्र में है वही नाम आगे समस्त प्रमाण पत्रों में होना आवश्यक हैं। अगर इंटर , स्नातक तथा शिक्षा स्नातक में नाम की त्रुटि हो गई है तो निर्धारित समय सीमा के पूर्व सुधार करवाना आवश्यक है । इसके लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित 15 दिनों की समय सीमा को आवश्यकता पड़ने पर और अधिक बढ़ाया जा सकता है 

News courtesy- hindustan paper

Post a Comment

और नया पुराने