इंदौर के कलाकार गोविंद टपाल।

आज मिलिये इंदौर के एक नए कलाकार से-
इंदौर के एक कलाकार हैं गोविंद टपाल जी। इन्होंने अपनी कुछ पेंटिंग्स हमारे फ़ेसबुक पेज के माध्यम से हमसे शेयर किया हैं। 

इनके द्वारा बनाई गई पेंटिग की सबसे खास बात यह हैं कि इन्होंने लगभग हर पेंटिंग में एक तोते को दर्शाया हैं। ये ज्यादातर वाटर कलर में काम करना पसंद करते हैं। चित्रों में सिम्पलसीटी पसन्द हैं। महिला पात्र इनके चित्रों के विषय हैं। 

इन्होंने इंदौर फाइन आर्ट कालेज से कला की शिक्षा ली हैं। फिलहाल अभी इंदौर में ही रहते हैं और कला के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। 
आप इनके फेसबुक प्रोफाइल पे जाके इनके और आर्ट वर्क देख सकते हैं
सम्पर्क-  Facebook Profile
इनके द्वारा बनाई गयी कुछ पेंटिंग-












नोट- अगर आप भी अपना आर्ट वर्क हमसें शेयर करना चाहते हैं तो  हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से हमसे संपर्क करें।
आप लगभग 150 शब्दों में अपने और अपने आर्ट वर्क के बारे में एक छोटा सा विवरण हमें लिख भेजे। 
आप हमारे फ़ेसबुक पेज पे जाए और इनबॉक्स में अपने आर्ट वर्क और उससे संबंधित अपने विवरण सेंड कर दे।। शुक्रिया

Post a Comment

और नया पुराने