कवि/चित्रकार रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर इज़राइल ने रखा सड़क का नाम Israel names street after poet / painter Rabindranath Tagore


(Read in English language. Scroll down)
भारतीय कवि और चित्रकार रवींद्रनाथ टैगोर को उनके 159वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए  इज़राइल ने  तेल अवीव में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा।

आपको बता दे 7 मई को, भारत में इज़राइली दूतावास ने एक साइनबोर्ड की तस्वीर ट्वीट की जिसमें सड़क का नाम रेहोव टैगोर था;  'rehov' का अर्थ है सड़क।


 उनके ट्विटर हैंडल ने कहा, "हम आज और हर दिन रवींद्रनाथ टैगोर का सम्मान करते हैं, क्योंकि हमने तेल अवीव की एक सड़क का नाम उनके मानव जाति के लिए बहुमूल्य योगदान के लिए रखा है।"

रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में-

रवींद्रनाथ टैगोर एक कवि होने के साथ साथ चित्रकार भी थे। जिन्होंने अपनी कविता, उपन्यास, कहानियां और नाटक बंगाली भाषा में लिखे ।

टैगोर ने , 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीता और अब तक , वह ऐसा करने वाले भारत के एकमात्र कवि हैं। इन्होंने एक कविता की रचना भी की जो बाद में भारत का राष्ट्रगान बनी । बांग्लादेश का राष्ट्रगान (अमर सोनार बांग्ला )भी उनके द्वारा ही लिखा गया था।

रवींद्रनाथ टैगोर की चित्रकला-

1913 में जब रवींद्र नाथ टैगोर को उनकी रचना "गीतांजलि" के लिए "नोबेल" पुरस्कार मिला तब वे विश्व प्रसिद्ध कवि बन गए थे।रविन्द्र नाथ टैगोर को कवि, कहानीकार, नाटककार, उपन्यासकार, विचारक के रूप में ख्याति मिली। चित्रकारी तो उन्होंने अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में शुरू की थी। 67 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद रवींद्र नाथ टैगोर चित्रकला की तरफ मुड़े थे।

7 मई 1861 को कलकत्ता के जोड़ासांकू स्थित टैगोर भवन में इनका जन्म हुआ। इन्होंने कभी चित्रकला का प्रशिक्षण नही लिया। लेकिन जिस समय रवींद्र नाथ टैगोर चित्रकला की ओर मुड़े उस समय इनके भतीजे और बंगाल शैली के जनक अवनींद्र नाथ टैगोर पूरी तरह चित्रकला में सक्रिय थे। यद्यपि रवींद्रनाथ टैगोर अपने भतीजे अवनींद्र नाथ टैगोर से प्रेरित अवश्य हुए थे, लेकिन उनकी कला पर अवनींद्र नाथ या किसी भी भारतीय कलाकार का प्रभाव दिखाई नही देता हैं।

रवींद्रनाथ टैगोर ने प्रारंभ में जीव-जंतुओं व काल्पनिक पक्षियों के चित्र स्याही के पेन से तैयार किया था। वे कपड़े के टुकड़े व अंगुलियों को स्याही में डुबो कर चित्रण करते थे। इन्होंने राक्षसी आकृतियों, भूत-प्रेतों आदि के काल्पनिक चित्र तैयार किये।

रवींद्र नाथ टैगोर की कला बालपन से लेकर व्यस्तता तथा आधुनिकता की ओर प्रगति करती हुई चित्रकला हैं। प्रसिद्ध कला समीक्षक आनंद कुमार स्वामी ने इनकी कला को Not Childish But Like child( बालपन की नही बल्कि बच्चों जैसी कला) बताया हैं।

रवींद्र नाथ टैगोर  सदैव अपनी कला में नए प्रयोग करते रहते थे। इन्होंने किसी बनी बनाई पद्वति या शैली के अनुरूप चित्रण नही किया। इन्होंने अपने चित्रों में रंग भरने के लिए फूलों का प्रयोग किया। फूलों की पंखुड़ियों को घिसकर चित्रो में रंग भरते थे। और अपने चित्रो में स्वर्ण प्रभाव दिखाने के लिए हल्दी का प्रयोग करते थे। और सूर्य की किरणें दर्शाने के लिए कागज में खाली स्थान छोड़ देते थे।

रवींद्रनाथ टैगोर ने लगभग 20,000 चित्र बनाये थे। इन्होंने अंडाकार मानव शीर्षों की रचना की थी।


रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने चित्रों की प्रथम प्रदर्शनी 1930 में पेरिस में लगायी। भारत मे इनकी प्रदर्शनी कलकत्ता(1932)  और बम्बई (1933) में हुई। बम्बई में जब इनके चित्रों की प्रदर्शनी लगी तो लोगो ने इनके चित्रो की काफी आलोचना की। और समझ से परे बताया। लेकिन इन आलोचनाओं से रवींद्रनाथ टैगोर को कोई फर्क नही पड़ा। एक जगह उन्होंने लिखा हैं" लोग मुझसे मेरे चित्रों का अर्थ पूछते हैं, उद्देश्य पूछते हैं, उनके उत्तर मैं चित्रों की भांति "मौन" से ही दे देता हूँ।

रवींद्रनाथ टैगोर ने सभी प्रकार के रंगों का प्रयोग किया। उनके चित्रों का प्रमुख विषय " नारी " था। विशेष रूप से " भारतीय नारी "।

7 अगस्त 1941 को इनका देहावसान हो गया।

इनके कुछ प्रमुख चित्र:
मशीन मैन, चिड़िया, पक्षी, कूदता हुआ हिरण, दृश्य चित्र, पक्षी युगल, थके हुए यात्री, प्राचीन कानाफूसी (स्मृति चित्र), सफेद धागे(आत्म चित्र)।

रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें -

रवींद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि शांतिनिकेतन थी।

1901 में रवींद्रनाथ टैगोर ने शांतिनिकेतन की स्थापना की।

1915 में रवींद्रनाथ टैगोर ने विचित्रा क्लब की स्थापना की।

1919 में रविंद्र नाथ टैगोर ने शांति निकेतन में " कला भवन " की स्थापना की।

1921 में विश्वभारती विश्वविद्यालय बना ।

(आज शांतिनिकेतन का नाम  विश्वभारती  हैं। और यह कोलकाता से 180 किमी उत्तर की ओर  पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित हैं।)

✔रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा , कमेंट बॉक्स में बताएं।

🎨चित्रकला से जुड़े। इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पे फॉलो करें
🌐instagram
🌐facebook
🌐twitter

.............................................................................................................................................................

Read in English language.

Israel named a street in Tel Aviv to pay tribute to Indian poet and painter Rabindranath Tagore on his 159th birthday.

Let me tell you that on May 7, the Israeli embassy in India tweeted a picture of a signboard showing the street name as Rehov Tagore; 'rehov' means road.

His Twitter handle said, "We honor Rabindranath Tagore today and every day, because we have named a street in Tel Aviv for his valuable contribution to mankind."

About Rabindranath Tagore

Rabindranath Tagore was a poet as well as a painter. Who wrote his poems, novels, stories and plays in Bengali.

Tagore won the Nobel Prize in Literature in 1913 and till now, he is the only poet in India to do so. He also composed a poem which later became the national anthem of India. The national anthem of Bangladesh (Amar Sonar Bangla) was also written by him.

Rabindranath Tagore's painting

He became a world famous poet in 1913 when Ravindra Nath Tagore received the "Nobel" award for his work "Gitanjali". Ravindra Nath Tagore gained fame as a poet, storyteller, playwright, novelist, thinker. He started painting in the latter part of his life. Ravindra Nath Tagore turned to painting after completing 67 years of age.

He was born on 7 May 1861 in Tagore Bhawan at Addasanku, Calcutta. He never took training in painting. But at the time when Rabindra Nath Tagore turned to painting, his nephew and father of Bengal style Avanindra Nath Tagore was fully active in painting. Although Rabindranath Tagore was inspired by his nephew Avanindra Nath Tagore, the influence of Avanindra Nath or any Indian artist on his art is not visible.

Rabindranath Tagore had initially drawn images of animals and imaginary birds with ink pens. He used to depict pieces of cloth and fingers dipped in ink. He created imaginary images of demonic figures, ghosts etc.

The art of Rabindra Nath Tagore is a painting progressing from childhood to busyness and modernity. Renowned art critic Anand Kumar Swamy has described his art as not childish but like child.

Ravindra Nath Tagore always used to do new experiments in his art. He did not depict any style as per the style or style. He used flowers to add color to his paintings. Flowers were painted by rubbing the flower petals. And used turmeric to show the golden effect in his paintings. And used to leave a blank space in the paper to reflect the rays of the sun.

Rabindranath Tagore had made about 20,000 paintings. He created oval human heads.

Rabindranath Tagore held the first exhibition of his paintings in Paris in 1930. In India, they were exhibited in Calcutta (1932) and Bombay (1933). When his paintings were exhibited in Bombay, people criticized his pictures very much. And told beyond comprehension. But these criticisms did not bother Rabindranath Tagore. In one place, he wrote, "People ask me the meaning of my paintings, I ask them the purpose, I give them answers like pictures" with silence.


Rabindranath Tagore used all kinds of colors. The main theme of her paintings was "Nari". "Indian woman" in particular.

He died on 7 August 1941.

Other important things related to Rabindranath Tagore -


  • Rabindranath Tagore's Karmabhoomi was Santiniketan.
  • In 1901 Rabindranath Tagore founded Santiniketan.
  • In 1915 Rabindranath Tagore founded the Vititra Club.
  • In 1919, Ravindra Nath Tagore established "Kala Bhavan" in Shanti Niketan.
  • Visva-Bharati University was established in 1921.



(Today, Santiniketan is named Vishwabharati. And it is located 180 km north of Kolkata in Birbhum district of West Bengal.)

Post a Comment

और नया पुराने