पेंटिंग/आर्ट मेरा पैशन हैं। हम इसे प्रोफेशनल कैसे बनायें? या फिर आर्ट के क्षेत्र में क्या क्या सम्भावनायें हैं?What are the possibilities in the field of art?


Read in English language. Scroll down
1- पेंटिंग/आर्ट मेरा पैशन हैं। हम इसे प्रोफेशनल कैसे बनायें? या फिर 
2- आर्ट के क्षेत्र में क्या क्या सम्भावनायें हैं?
  
आइये नजर डालते हैं कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर :

●राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर ललित कला अकादमी द्वारा कला प्रदर्शनी होती हैं आप उसमें पार्टीसिपेट कर सकते हैं।इससे आपको और आपके आर्ट वर्क को एक नई पहचान मिलेगी। इसके लिए आपको इनके वेबसाइट पे विजिट करते रहना होगा।

●अपने आर्ट वर्क को सोशल साईटस पे, आर्ट्स ग्रुप में शेयर कीजिये। ताकि आपके वर्क को लोग जाने। फेसबुक पर 'real art point' और  'sketch and line india' ये कुछ पापुलर आर्टस ग्रुप हैं जहाँ आप अपने आर्ट वर्क को पोस्ट कर सकते हैं।

●आप यूट्यूब पे चैनल बना सकते हैं और वहा आप लोगो को आर्ट सीखा सकते हैं, पढ़ा सकते हैं ।अगर आप के आर्ट को लोग पसंद करेंगे तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते हैं।


●अगर आपके अंदर लेखन शैली है और आप कला से संबंधित आर्टिकल लिखते हैं तो आप खुद का ब्लॉग/वेबसाइट भी शुरू कर सकते हैं जहाँ पर आप अपने लेख/आर्ट वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं ।
गूगल का 'ब्लॉगर' हमें यह सुविधा देता हैं यह एकदम मुफ्त हैं। अगर आपके ब्लॉग/वेबसाइट पे विजिटर/ट्रैफिक आते हैं तो आप इससे भी यूट्यूब की तरह पैसे कमा सकते हैं। 

●अगर आप BFA/MFA (bachelor/master of fine art) या B.A. , M.A. फाइन आर्ट से हैं तो आप kvs , nvs , dsssb, tgt pgt  के एग्जाम की तैयारी करके आर्ट के टीचर बन सकते हैं।

●अगर आपके पास कुछ और कुछ सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। धन्यवाद।।

🌐राष्ट्रीय ललितकला की वेबसाइट
https://lalitkala.gov.in/

🌐राज्य ललितकला की वेबसाइट (उत्तर प्रदेश)
http://1.22.155.171/LalitKalaAkademi/

🎨चित्रकला से जुड़े लाइक करे हमारा फ़ेसबुक पेज👇
facebook.com/tgtpgtkalaa

🎨इंस्टाग्राम पे फॉलो करें👇
instagram.com/tgtpgtkala

🎨ट्विटर पे फॉलो करें👇
twitter.com/tgtpgtkala

.................................................................................................................................................................
Read in English language.

1- Painting / Art are my passion. How do we make it professional? or else
2- What are the possibilities in the field of art?

Let's look at some important points:

● There is an art exhibition by the Lalit Kala Akademi at the state level and national level. You can participate in it. This will give you and your art work a new identity. For this, you will have to keep visiting their website.

● Share your art work on social sites, arts groups. So that people know your work. On Facebook, 'real art point' and 'sketch and line india' are some popular arts groups where you can post your art work.


● You can create a channel on YouTube and you can teach, teach art to people. If people like your art, then you can also make money by monetizing your YouTube channel.

● If you have writing style and you write art related articles, then you can also start your own blog / website where you can post your article / art video.

Google's 'Blogger' gives us this feature, it's absolutely free. If visitors / traffic comes on your blog / website, then you can earn money from it also like YouTube.


● If you are a BFA / MFA (bachelor / master of fine art) or B.A. , M.A. If you are from fine art, then you can become an art teacher by preparing for exams of kvs, nvs, dsssb, tgt pgt.

Post a Comment

और नया पुराने