पद्मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आदिवासी चित्रकला शिविर

💥पद्मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आदिवासी चित्रकला शिविर

●पद्मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर की जन्म शताब्दी एवं आदिवासी चित्रकार स्व. जन गण सिंह की  स्मृति में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी व संस्कृति विभाग नई दिल्ली के संयोजन से आदिवासी चित्रकला शिविर(बांधवगढ म.प्र में) आयोजित की गई हैं।

●10 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले जन जातीय कला पर आधारित 30 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

●शिविर में बनाएं जाने वाले आदिवासी कला से संबंधित चित्रों को संग्रहित कर ललित कला अकादमी दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा। 


●उमरिया जिले की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जुधईया बाई इस शिविर की मुख्य चित्रकार के रूप में शोभा बढ़ा रही हैं, जिनकी पेंटिंग राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय पहचान बना चुकी हैं।

●ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारने ने बाधवगढ़ जाकर कलाकारों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। 


समाचार पत्रों से-



सौजन्य - राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली

Post a Comment

और नया पुराने