फोटोग्राफर जी वेंकेट राम (G Venket Ram) ने 2020 के अपने कैलेंडर शूट के लिए उन्होंने 19वीं सदी के प्रसिद्ध कलाकार राजा रवि वर्मा (Raja Ravi Varma) की पेटिंग्स को चुना हैं।इस शूट के लिए वेंकट राम ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 12 जानी-मानीं हस्तियों को चुना. इन एक्ट्रेसेस में सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan), साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णनन (Ramya Krishnan) के नाम शामिल हैं. इनके अलावा, साउथ की एक्ट्रेस नादिया (Nadhiya), एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन खूशबू सुंदर, भरतनाट्यम डांसर शोभना (Shobhna) और प्रियदर्शिनी गोविंद के नाम भी शामिल हैं।
वहीं, इसमें तमिल स्टार ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh), पूर्व मलयाली एक्ट्रेस लिसी लक्ष्मी (Lissy Lakshmi) और एक्ट्रेस प्रोड्यूसर लक्ष्मी मंचू के नाम शामिल हैं. इन सभी ने जी वेंकेट राम के 2020 के कैलेंडर के लिए राजा रवि वर्मा की पेटिंग्स को रिक्रिएट किया है. बता दें, यह कैलेंडर मनी रतनम (Mani Ratnam) की पत्नी सुहासिनी के चेरिटेवल ट्रस्ट 'नाम' के लिए किया गया है.
Images source- instagram
.
वहीं, इसमें तमिल स्टार ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh), पूर्व मलयाली एक्ट्रेस लिसी लक्ष्मी (Lissy Lakshmi) और एक्ट्रेस प्रोड्यूसर लक्ष्मी मंचू के नाम शामिल हैं. इन सभी ने जी वेंकेट राम के 2020 के कैलेंडर के लिए राजा रवि वर्मा की पेटिंग्स को रिक्रिएट किया है. बता दें, यह कैलेंडर मनी रतनम (Mani Ratnam) की पत्नी सुहासिनी के चेरिटेवल ट्रस्ट 'नाम' के लिए किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें