20 साल बाद अपग्रेड हुई राज्य ललित कला की वेबसाइट,जल्द होगा उद्घाटन, लगेगी प्रदर्शनी- लखनऊ

इस तरह से दिखेगी वेबसाइट
💥20 साल बाद अपग्रेड हुई राज्य ललित कला की वेबसाइट,जल्द होगा उद्घाटन, लगेगी प्रदर्शनी- लखनऊ

●राज्य ललित कला अकादमी(यूपी) की वेबसाइट 20 वर्ष बाद नए कलेवर में दिखाई देगी। वेबसाइट पर प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कला गतिविधियों से कलाकार रूबरू होंगे। 

●उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकैडमी ने अपनी वेबसाइट को पहली बार अपग्रेड किया है। वेबसाइट पर वर्तमान और आगामी आयोजनों की सूचना अपडेट की जाएगी। 

●वेबसाइट पर अन्य संस्थाओं के लिंक भी दिए गए हैं। अकैडमी की विभिन्न कला प्रतियोगिताओं और शिविरों के परिणाम और सूचनाएं अंकित हो सकेंगी। 
इस तरह से दिखेगी वेबसाइट
●अकैडमी सचिव डॉ़ यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि वेबसाइट को करीब पांच लाख रुपये की लागत से यूपी डेस्को ने नवीनीकृत किया है।

●अकैडमी की वेबसाइट क्षमतावान न होने से अब तक प्रदेश स्तर तक की ही गतिविधियां लोड हो पाती थीं। नई वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकारों की कलाकृतियां और उनकी गतिविधियों से लोग रूबरू हो सकेंगे।
Official Website (New)-👇
State Lalit kala akademi uttar pradesh

Post a Comment

और नया पुराने