UPTET परीक्षा निरस्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आया बयान: देखें वीडियो



उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) UPTET के पेपर को लीक होने की आशंका में रद्द कर दिया गया।

इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की- 

सुबह जब मुझे समाचार मिला कि एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया तो हमने कहा कि पूरे पेपर को अभी निरस्त करो, पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो।

01 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से फिर से परीक्षा आयोजित करो।

किसी भी बच्चे से कोई शुल्क अतिरिक्त नहीं लेंगे, उनके आने-जाने की फ्री में व्यवस्था देंगे या उन बच्चों को जो आई कार्ड होगा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में फ्री में आने-जाने की सुविधा उस के माध्यम से प्राप्त होगी।

जिन लोगों ने यह शरारत की है वह भी सुन ले उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है: देखे वीडियो 👇

#

शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था।

 9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट वितरित की गई थी। 

10 बजे उन्हें प्रश्नपत्र दिया गया। इस दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी।

इसके बाद सभी केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से उनके ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका को वापस लेकर सील कर दिया। 

नोडल अधिकारी एडीएम ने बताया कि आयुक्त और जिलाधिकारी से मिले निर्देश के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही लीक हो गया था। 

इसके चलते शासन ने तत्काल प्रभाव से परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। एक महीने के अंदर दोबारा टीईटी परीक्षा कराई जाएगी। 

एप्लीकेंट्स को इसके लिए दोबारा फीस नहीं देनी पड़ेगी। 

बता दें कि यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा दो पालियों में 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को प्रस्तावित थी। पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होने थे।

Post a Comment

और नया पुराने