माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (उ0प्र0) ने टीजीटी और पीजीटी (TGT PGT 2021) में चयनित अभ्यर्थियों को दुबारा कॉलेज आवंटन किया हैं। चयन बोर्ड ने इसकी सूचना अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से दी हैं।
इससे पहले चयनित अभ्यर्थियों को जो कालेज आवंटित किए गए थे उसमें जिले के नाम नही दिए गए थे। इसी को मद्देनजर रखते हुए चयन बोर्ड ने जनपद के नाम सहित दुबारा कालेज आवंटित किया हैं।
इसके अलावा और कोई बदलाव चयनबोर्ड द्वारा नही किया गया हैं।
यह भी देखें 👉 पीजीटी 2021 मेरिट लिस्ट जारी हुई ,देखे प्राप्तांक
देखें विज्ञप्ति (TGT PGT 2021): 👇
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1998 के नियम-12(10) के अन्तर्गत विज्ञापन संख्या 01/ 2021 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक तथा 02/ 2021 प्रवक्ता के समस्त विज्ञापित विषयों का संस्था आवंटन दिनांक 31.10.2021 को बोर्ड द्वारा जारी किया गया था।
संस्था आवंटन सूची जारी होने के पश्चात् बोर्ड के संज्ञान में आया कि कतिपय चयनित अभ्यर्थियों के आवंटित संस्था के जनपद प्रदर्शित नहीं हैं।
उक्त के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा जनपद का नाम अंकित करते हुए संस्था आवंटन सूची प्रदर्शित कर दी गयी है। स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड द्वारा दिनांक 31.10.2021 को किया गया संस्था आवंटन अपरिवर्तित है।
चयनबोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर नई कालेज अलॉटमेंट लिस्ट अपलोड कर दी गयी है।
चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं।
👉 डाऊनलोड न्यू कालेज आवंटन लिस्ट पीडीएफ ( टीजीटी कला) जनपद सहित
👉डाऊनलोड न्यू कालेज आवंटन लिस्ट पीडीएफ ( पीजीटी कला) जनपद सहित
एक टिप्पणी भेजें